नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने कहा कि पिछले छह महीने में भारत-चीन सीमा पर कोई घुसपैठ नहीं हुई, जबकि इस अवधि में भारत-पाक सीमा पर घुसपैठ के प्रयास के 47 मामले सामने आए हैं. राज्यसभा में आज एक प्रश्न के लिखित उत्तर में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में पिछले तीन वर्षों में पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा घुसपैठ के 594 प्रयास किए जाने के मामले सामने आए जिसमें 312 घुसपैठ हुई.
सरकार ने मंगलवार को लोक सभा में बताया कि इस साल एक मार्च से 31 मार्च तक जम्मू-कश्मीर में 138 आतंकवादी मारे गए और इस अवधि में सीमापार से गोलीबारी में 50 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए.
जम्मू-कश्मीर में पिछले तीन वर्षों के दौरान सुरक्षा बलों ने 582 आतंकवादियों को मार गिराया और इस अवधि में 46 आतंकी पकड़े गए.