दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 10 AM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10
top 10

By

Published : Jan 17, 2021, 10:21 AM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. कोरोना पर वैक्सीन 'वार' : टीकाकरण अभियान के पहले चरण की शुरुआत

देश में बीते शनिवार (16 जनवरी) से दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण (Coronavirus Vaccination) अभियान शुरू हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से टीकाकरण अभियान की शुरुआत की.

2. 8 स्पेशल ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे PM मोदी, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का होगा रोमांचक सफर

गुजरात के केवडिया स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखने के लिए देश के विभिन्न भागों से लोगों की आवाजाही सुगम बनाने के मकसद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आठ रेलगाड़ियों को हरी झंडी दिखाएंगे.

3. राजस्थान: तीर्थ यात्रियों से भरी बस बिजली के तारों में उलझी, 8 की मौत

राजस्थान के जालौर जिले में बीती शनिवार रात एक बड़ी दुर्घटना हुई. जहां जैन तीर्थ यात्रियों से भरी एक बस बिजली के तार की चपेट में आ गई. बस में करंट दौड़ पड़ा और देखते ही देखते बस में आग लग गई. इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से 25 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए जोधपुर भेजा गया है.

4. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 15,144 के नए मामले, 181 मौतें

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 15,144 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,05,57,985 हुई. 181 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,52,274 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 2,08,826 है और कुल डिस्चार्ज हुए मामलों की संख्या 1,01,96,885 है.

5. राष्ट्रीय किसान मंच के अध्यक्ष ने सरकार के रुख पर जताई नाराजगी

राष्ट्रीय किसान मंच के प्रमुख शेखर दीक्षित ने तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के प्रति सरकार के उदासीन रवैये पर नाराजगी जताई है.

6. को-विन ऐप में दिक्कत के बाद महाराष्ट्र में टीकाकरण अभियान सोमवार तक निलंबित

देशभर में बीती शनिवार सुबह से ही कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान शुरू हो चुका है. इस बीच को-विन ऐप में दिक्कत आने की वजह से महाराष्ट्र सरकार ने कोविड-19 टीकाकरण अभियान को सोमवार तक के लिए निलंबित कर दिया है.

7. गणतंत्र दिवस की तैयारियों का जायजा लेने के लिए पुलिस अधिकारियों की बैठक

गणतंत्र दिवस के पहले कानून व्यवस्थाओं को लेकर दिल्ली पुलिस आयुक्त एस एन श्रीवास्तव ने समीक्षा बैठक की.

8. JNU में 5वें चरण के तहत प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग शुरू

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में छात्रों के लिए पांचवें चरण के तहत परिसर खोल दिया गया है. वहीं लंबे समय के बाद विश्वविद्यालय लौट रहे छात्रों को शैक्षणिक गतिविधियों में सहायता देने के साथ ही जेएनयू प्रशासन ने ऑनलाइन काउंसिलिंग भी उपलब्ध कराने का फैसला लिया है.

9. जिससे भी मांगी मदद, उसी ने किया दुष्कर्म, सात गिरफ्तार

उमरिया में नौ लोगों ने 13 साल की मासूम के साथ दरिंदिगी की. एक के बाद एक आरोपी उसकी मजबूरी का फायदा उठाते गए. इस दिल दहला देने वाली वारदात के बारे में जब पीड़िता ने पुलिस को बताया, तो उनकी भी रूह कांप गई. मामले में सात आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया.

10. हिंदी राइटर्स गिल्ड ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री को साहित्य गौरव सम्मान से किया सम्मानित

कनाडा के हिंदी राइटर्स गिल्ड ने वर्चुअल माध्यम से एक कार्यक्रम आयोजित किया. इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक को उनके साहित्यिक योगदान पर 'साहित्य गौरव सम्मान' प्रदान किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details