नई दिल्ली : देश के कई राज्यों ने कोरोना वायरस से निबटने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास शुरू कर दिए हैं. राज्यों ने इसके तहत स्कूलों, सिनेमा घरों, महाविद्यालयों को बंद करने एवं आईपीएल सहित सार्वजनिक कार्यक्रमों को स्थगित करने जैसे कदम उठाए हैं. इस बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 82 मामलों की पुष्टि की है.
कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले दिल्ली, कर्नाटक, महाराष्ट्र, केरल सहित कम से कम 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सामने आए हैं. इनमें से केरल के तीन मरीजों को ठीक होने के बाद पिछले महीने अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
तमिलनाडु में स्कूल-कॉलेज बंद
तमिलनाडु में कोरोना वायरस से मद्देनजरसभी स्कूल और कॉलेज 31 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं.
महाराष्ट्र में प्रतिबंध
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे, नागपुर, पिंपरी-चिंचवड के सभी मॉल, थिएटर, जिम, स्विमिंग पूल आज आधी रात से 30 मार्च तक बंद रहेंगे. उन्होंने कहा कि पुणे और पिंपरी-चिंचवड़ के सभी स्कूल और कॉलेज अगले आदेश तक बंद रहेंगे. पुणे में एक और संक्रमित मिलने से राज्य में संख्या बढ़कर 17 हो गई है.
मध्यप्रदेश में स्कूल कॉलेज बंद
कोरोना वायरस के मद्देनजर मध्यप्रदेश में सभी सरकारी और निजी स्कूलों की कक्षाएं अगले आदेश तक निलंबित रहेंगी. कक्षा 5, कक्षा 8, कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षाएं अनुसूची के अनुसार चलेगी. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शुक्रवार को कोरोना वायरस पर एक बैठक की अध्यक्षता की. इस बैठक में मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य विभाग) और दूसरे अधिकारी भी मौजूद रहे.
दिल्ली में स्कूल-कॉलेज बंद
दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर इसे महामारी घोषित करते हुए राष्ट्रीय राजधानी में स्कूलों, कॉलेजों और सिनेमाघरों को एहतियाती तौर पर 31 मार्च तक बंद रखने की गुरुवार को घोषणा की. अनिल बैजल ने कोरोना को लेकर निर्देश जारी किए. इसके मुताबिक संदिग्ध या पॉजेटिव पाया शख्स अगर बताई गई सावधानियां या ट्रीटमेंट नहीं लेगा तो उसपर ऐक्शन होगा. दूसरी तरफ दिल्ली उच्च न्यायालय ने वायरस को रोकने और नियंत्रित करने के लिए दिल्ली उच्च न्यायिक सेवा की मुख्य परीक्षा टाल दी है. परीक्षाएं 14 और 15 मार्च होने वाली थी.
बिहार में स्कूल 31 मार्च तक बंद
बिहार में कोरोना वायरस के मद्देनजर सभी स्कूल, कॉलेज सिनेमा हॉल, सार्वजनिक पार्क और कोचिंग संस्थान 31 मार्च तक बंद रहेंगे. सरकारी स्कूलों के छात्रों को स्कूल खुलने तक उनके बैंक खातों में मिड-डे-मील का पैसा मिलेगा. इसके अलावा आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे. वहीं बिहार दिवस से संबिधित सभी सरकारी कार्यक्रम जो 22 मार्च को होने थे. उन्हें भी रद कर दिया गया है.
उत्तर प्रदेश में 22 मार्च तक स्कूल-कॉलेज बंद
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना को लेकर बैठक बुलाई. बैठक में कोरोना से लड़ने की रणनीति बनाई गई. प्रदेश में इसे महामारी घोषित कर दिया गया है और 22 मार्च तक सभी स्कूल और कॉलेजों को बंद करने के आदेश दिए गए हैं.
हरियाणा में स्कूल-कॉलेज बंद
हरियाणा में कोरोना वायरस के मद्देनजर सभी स्कूल और कॉलेजों को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है. हरियाणा के उच्च शिक्षा महानिदेशक ने कहा कि राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि एहतियात के तौर पर राज्य की सभी विश्वविद्यालय और कॉलेज 31 मार्च 2020 तक बंद रहेंगे.
छत्तीसगढ़ में शैक्षणिक संस्थाएं बंद
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के कारण सभी स्कूल-कॉलेजों को 31 मार्च तक बंद रखने का फैसला किया है. इसके अलावा, राज्य में सभी सार्वजनिक पुस्तकालय, जिम, स्विमिंग पूल, शहरी क्षेत्रों में वाटर पार्क और आंगनवाड़ियां भी बंद रहेंगी.
ओडिशा में शैक्षणिक संस्थान बंद
ओडिशा में कोरोना वायरस को राज्य आपदा घोषित करने के बाद 29 मार्च तक ओडिशा विधानसभा निलंबित रहेगी. राज्य विधानसभा में ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि परीक्षा कराने को छोड़कर सभी शैक्षणिक संस्थान 31 मार्च तक बंद रहेंगे. सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल और जिम भी 31 मार्च तक बंद कर दिए जाएंगे.
उत्तराखंड में स्कूल-कॉलेज बंद
उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मद्देनजर सभी स्कूल और कॉलेज 31 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं.
कर्नाटक में डॉक्टरों की छुट्टियां रद
कर्नाटक में सभी सरकारी डॉक्टरों और स्वास्थ्य अधिकारियों की छुट्टी रद कर दी गई हैं. इसके अलावा अगले सप्ताह तक सभी मॉल, थिएटर, नाइट क्लब, पब और स्विमिंग पूल बंद रहेंगे. इस अवधि के दौरान विवाह समारोह और ग्रीष्मकालीन शिविर की अनुमति नहीं दी जाएगी. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने यह जानकारी दी.
विधानसभा स्थगित
कोरोना वायरस के चलते केरल और ओडिशा विधानसभा को स्थगित कर दिया गया है. केरल राज्य हाई अलर्ट पर है. केरल विधानसभा को आठ अप्रैल तक चलना था. इस बीच केरल के कोच्चि में एक स्टार्टअप ने कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अनोखा तरीका निकाला है. वह रोबोट का इस्तेमाल कर रहे हैं. वह लोगों को सैनिटाइजर, मास्क और महामारी के बारे में जानकारी दे रहे हैं.
दिल्ली में नहीं होगा आईपीएल
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा दिल्ली में सभी बड़े कार्यक्रमों, सम्मेलनों और खेल समारोहों पर अगले नोटिस तक रोक लगा दी गई है. उन्होंने कहा कि आईपीएल जैसे खेलों का दिल्ली में आयोजन नहीं होगा. कोरोना वायरस से लड़ने के लिए हो रही तैयारियों को लेकर दिल्ली उच्च न्यायालय में पीआईएल दाखिल की गई है. न्यायालय ने इसपर सोमवार (16 मार्च) को सुनवाई करने का फैसला किया है.