दिल्ली

delhi

राहुल गांधी अध्यक्ष हैं और रहेंगे: कांग्रेस

By

Published : Jun 12, 2019, 11:06 AM IST

Updated : Jun 12, 2019, 3:10 PM IST

आज कांग्रेस कोर ग्रुप की बैठक हुई. रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि राहुल गांधी ही कांग्रेस के अध्यक्ष रहेंगे. बैठक में चार प्रदेशों में होने वाले चुनाव की तैयारी को लेकर चर्चा हुई.

राहुल गांधी (कांग्रेस अध्यक्ष)

नई दिल्ली. कांग्रेस कोर ग्रुप की बैठक में यह तय हुआ की राहुल गांधी ही पार्टी अध्यक्ष रहेंगे. पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि राहुल कांग्रेस के अध्यक्ष हैं और वो रहेंगे. उन्होंने आगे बताया कि कांग्रेस का लोकसभा और राज्यसभा में नेता को लेकर सोनिया गांधी जल्द ही कोई निर्णय करेंगी.

सुरजेवाला ने कहा कि कोर ग्रुप 2019 के चुनाव के मकसद से राहुल गांधी ने इसका गठन किया था. चुनाव के बाद ये ग्रुप खत्म हो चुका है.

उन्होंने कहा कि कोर ग्रुप की बैठक में चार प्रदेशों में चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई. उन्होंने बताया कि चुनाव के बाद कांग्रेस की कोई कोर ग्रुप नहीं है.

बैठक के विषय पर चर्चा करते हुए रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि यह बैठक पूरी तरह से अनौपचारिक थी. उन्होंने यह भी बताया कि जल्द ही सभी कांग्रेस महासचिवों की बैठक आयोजित की जाएगी.

बैठक में हरियाण, महाराष्ट्र, झारखंड और दिल्ली समेत चार राज्यों में आगामी विधानसबा चुनाव को लेकर चर्चा होगी. बैठक में महासचिव केसी वेणुगोपाल अहमद पटेल रणदीप सुरजेवाला पी चिदंबरम हैं.

बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी अध्यक्ष पद पर बने रहने को लेकर अपनी अनिच्छा जताई थी. लेकिन पार्टी प्रवक्ता ने कहा राहुल गांधी ही कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष हैं और रहेंगे.

पढ़ें:BJP ने जगन रेड्डी की पार्टी को डिप्टी स्पीकर पद का ऑफर दिया: सूत्र

लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद राहुल गांधी के अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो चुकी थी, जिस पर आज सुरजेवाला ने विराम लगा दिया है.

Last Updated : Jun 12, 2019, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details