नई दिल्ली. कांग्रेस कोर ग्रुप की बैठक में यह तय हुआ की राहुल गांधी ही पार्टी अध्यक्ष रहेंगे. पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि राहुल कांग्रेस के अध्यक्ष हैं और वो रहेंगे. उन्होंने आगे बताया कि कांग्रेस का लोकसभा और राज्यसभा में नेता को लेकर सोनिया गांधी जल्द ही कोई निर्णय करेंगी.
सुरजेवाला ने कहा कि कोर ग्रुप 2019 के चुनाव के मकसद से राहुल गांधी ने इसका गठन किया था. चुनाव के बाद ये ग्रुप खत्म हो चुका है.
उन्होंने कहा कि कोर ग्रुप की बैठक में चार प्रदेशों में चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई. उन्होंने बताया कि चुनाव के बाद कांग्रेस की कोई कोर ग्रुप नहीं है.
बैठक के विषय पर चर्चा करते हुए रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि यह बैठक पूरी तरह से अनौपचारिक थी. उन्होंने यह भी बताया कि जल्द ही सभी कांग्रेस महासचिवों की बैठक आयोजित की जाएगी.