दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिग्विजय सिंह के बयान पर कांग्रेस की सफाई- रंग से अपराध तय नहीं होता - कांग्रेस को सफाई देनी पड़ी

दिग्विजय सिंह के बयान 'भगवा ड्रेस पहन कर लोग अब रेप कर रहे हैं' पर भाजपा हमलावर होने लगी है. कांग्रेस को सफाई देनी पड़ी है. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रणव झा ने कहा कि कपड़ों के रंग से अपराध तय नहीं होता. पढ़ें विस्तार से...

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रणव झा

By

Published : Sep 19, 2019, 4:22 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 5:23 AM IST

नई दिल्ली: तीन राज्यों में चुनाव सिर पर है और दिग्विजय सिंह ने अपना सुर अलग अलापना शुरू कर दिया है.

दरअसल दिग्गी राजा कांग्रेस के लिए फिर नई मुसीबत लेकर आए हैं. भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए दिग्विजय सिंह ने भोपाल में कार्यक्रम के दौरान विवादित बयान दे दिया था. उन्होंने कहा था कि भगवा ड्रेस पहन कर लोग अब रेप कर रहे हैं.

दिग्विजय सिंह के इस बयान पर भाजपा हमलावर होने लगी है, तो कांग्रेस को सफाई देनी पड़ी है.

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रणव झा ने कहा कि कपड़ों के रंग से अपराध तय नहीं होता.

झा ने कहा, 'यह किसी एक व्यक्ति का बयान हो सकता है पार्टी का नहीं. कांग्रेस पार्टी यह मानती है कि अपराधी, अपराधी होता है और कपड़ों के रंग से किसी व्यक्ति के चरित्र का पता नहीं लगता.'

बता दें, पिछले कुछ सालों से दिग्विजय सिंह अपने बयानों को लेकर लगातार सुर्खियों में रहते है.

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री रहे दिग्विजय सिंह के बयानों पर अक्सर कांग्रेस पार्टी पर सफाई देनी पड़ रही है.

माना जाता है कि हिंदू वोट ध्रुवीकरण करने में दिग्विजय सिंह अक्सर कांग्रेस के लिए परेशानी का सबब बनते रहे हैं.

इस भी पढ़ें- UP : हिंदू जागरण मंच ने दिग्विजय सिंह का फूंका पुतला, लगाए मुर्दाबाद के नारे

नए विवाद को जन्म देते हुए पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री चिन्मयानंद पर बलात्कार के आरोप पर दिग्विजय सिंह ने कहा था, 'भगवा वस्त्र पहनकर लोग बलात्कार करते हैं. भगवा वस्त्र पहनकर लोग चूरन बेचते हैं.'

भाजपा उनके इस बयान को सनातन धर्म पर हमला बताने लगी तो कांग्रेस को सफाई देनी पड़ी.

इसपर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने साफ कहा कि हमारा उनके बयान से कोई ताल्लुक नहीं है और कांग्रेस पार्टी मानती है कपड़ों के रंग से अपराध नहीं होते अपराधी अपराधी होते हैं.

Last Updated : Oct 1, 2019, 5:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details