कोलकाता : पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बूथ अध्यक्ष पूर्णचंद्र दास का शव मिला है. वे 44 साल के थे और रामनगर-2 नगर पालिका क्षेत्र में वार्ड नंबर 41 के भाजपा बूथ अध्यक्ष थे.
पूर्णचंद्र का शव उनके घर के पास सड़क किनारे पेड़ से लटका मिला. यह घटना कचौरी गांव के अर्जुनी (41) बूथ क्षेत्र की है. हालांकि भाजपा कार्यकर्ता की हत्या हुई है या उसने खुदकशी की है इसे लेकर रहस्य गहरा गया है. जबकि मृतक के परिजनों ने हत्या कर शव को लटकाने का आरोप लगाया है. वहीं इस मामले में टीएमसी ने इन आरोपों से इनकार किया है.