नई दिल्ली : करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन पर नवजोत सिंह सिद्धू के भाषण और अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद कांग्रेस की मुखपत्र कही जाने वाले समाचार पत्र नेशनल हेराल्ड में छपे लेख पर भारतीय जनता पार्टी ने कड़ी आपत्ति जताते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से माफी मांगने को कहा है.
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने रविवार को आहूत एक प्रेस वार्ता कर सबसे पहले सिद्धू के बयानों पर निशाना साधा.
गौरतलब है कि करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन पर कांग्रेस नेता सिद्धू पाकिस्तान की तरफ बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे.
सिद्धू ने वहां अपने भाषण के दौरान पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के तारीफ में खूब कसीदे पढ़े और उन्हें बब्बर शेर और समुंदर जैसे बड़े दिल वाला बताया.
खुद को भारत के 14 करोड़ सिखों का प्रतिनिधि करार देते हुए सिद्धू ने कहा कि वह इमरान खान के प्रति एहसानमंद हैं.
क्रिकेटर से राजनेता बने सिद्धू ने ऐसे कई बयान अपने भाषण के दौरान दिये, जिन्हें लेकर भाजपा प्रवक्ता ने सिद्धू की निंदा की है.