दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सिद्धू और हेराल्ड के लेख पर भाजपा ने कांग्रेस को घेरा, कहा - सोनिया गांधी मांगें माफी - कांग्रेस की मुखपत्र

करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन पर पाकिस्तान में अपने भाषण के दौरान सिद्धु पाक प्रधानमंत्री इमरान खान के तारीफ में खूब कसीदे पढ़े. इसके अलावा कांग्रेस की मुखपत्र कही जाने वाले नेशनल हेराल्ड में छपे लेख पर भारतीय जनता पार्टी ने अपत्ति जताई है और कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी से माफी मांगने को कहा है. पढ़ें पूरी खबर...

भाजपा की प्रेस वार्ता

By

Published : Nov 10, 2019, 6:03 PM IST

Updated : Nov 10, 2019, 9:35 PM IST

नई दिल्ली : करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन पर नवजोत सिंह सिद्धू के भाषण और अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद कांग्रेस की मुखपत्र कही जाने वाले समाचार पत्र नेशनल हेराल्ड में छपे लेख पर भारतीय जनता पार्टी ने कड़ी आपत्ति जताते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से माफी मांगने को कहा है.

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने रविवार को आहूत एक प्रेस वार्ता कर सबसे पहले सिद्धू के बयानों पर निशाना साधा.

भाजपा की प्रेस वार्ता

गौरतलब है कि करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन पर कांग्रेस नेता सिद्धू पाकिस्तान की तरफ बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे.

सिद्धू ने वहां अपने भाषण के दौरान पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के तारीफ में खूब कसीदे पढ़े और उन्हें बब्बर शेर और समुंदर जैसे बड़े दिल वाला बताया.

खुद को भारत के 14 करोड़ सिखों का प्रतिनिधि करार देते हुए सिद्धू ने कहा कि वह इमरान खान के प्रति एहसानमंद हैं.

क्रिकेटर से राजनेता बने सिद्धू ने ऐसे कई बयान अपने भाषण के दौरान दिये, जिन्हें लेकर भाजपा प्रवक्ता ने सिद्धू की निंदा की है.

वहीं दूसरी तरफ नेशनल हेराल्ड अखबार ने अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से संबंधित एक लेख में कहा है कि ये निर्णय बिल्कुल ऐसा ही है जैसा भजपा और विश्व हिन्दू परिषद चाहते थे.

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने लेख का हवाला देते हुए कहा कि इसमें लिखा गया है कि ये निर्णय उन्हें पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट की याद दिलाता है.

पढ़ें - सिद्धू ने की PAK पीएम की तारीफ, कहा- इमरान ने सिखों का दिल जीत लिया है

नेशनल हेराल्ड में अयोध्या निर्णय पर छापे गये लेख के कई अंश पर भाजपा ने कड़ी आपत्ती जताते हुए इसे शर्मनाक करार दिया है.

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि एकतरफ जहां कांग्रेस नेता सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का स्वागत करने की बात कह रहे हैं वहीं उनका मुखपत्र सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय का सम्मान नहीं कर रहा है.

कांग्रेस पर पाकिस्तान की हिमायत करने का आरोप लगाते हुए भाजपा ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से इन दोनों मुद्दे पर माफी मांगने की मांग रखी है.

Last Updated : Nov 10, 2019, 9:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details