दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सुशांत के भाई को हार्ट अटैक, पटना के निजी अस्पताल में भर्ती - सुशांत सिंह राजपूत

सुशांत सिंह राजपूत के भाई और बीजेपी के छातापुर विधायक नीरज कुमार बबलू को हार्ट अटैक होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सुशांत के भाई को हार्ट अटैक
सुशांत के भाई को हार्ट अटैक

By

Published : Oct 15, 2020, 3:36 PM IST

Updated : Oct 15, 2020, 5:29 PM IST

पटना : भारतीय जनता पार्टी के छातापुर विधायक और दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई नीरज बबलू को हार्ट अटैक आया है. इस वजह से अचानक उवकी तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. नीरज बबलू बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में बीजेपी के छातापुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाए गए हैं.

नीरज बब्लू को छातापुर से टिकट
भारतीय जनता पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. कुल छह महिलाओं सहित 35 उम्मीदवारों के नाम पार्टी ने घोषित किए हैं. इसमें छातापुर से विधायक नीरज सिंह बबलू को पार्टी ने फिर से चुनाव मैदान में उतारा है. नीरज सिंह, दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे बड़े भाई हैं.

बीजेपी के छातापुर विधायक नीरज कुमार बबलू दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई हैं. वह छातापुर विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी है.

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को अपने आवास पर मृत पाए गए थे. इसके बाद सुशांत ने चचेरे भाई नीरज कुमार बबलू ने रिया चक्रवर्ती पर कई गंभीर आरोप लगाए थे.

उन्होंने कहा था कि सुशांत की इटली में तबीयत खराब हुई थी तो, रिया ने परिवार को क्यों नहीं बताया. रिया ने सुशांत की तबीयत के बारे में परिवार को नहीं बताया, यह उनकी सबसे बड़ी गलती है.

Last Updated : Oct 15, 2020, 5:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details