दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

1970 के बाद भारत में आए घुसपैठियों को यहां रहने का अधिकार नहीं : BJP - सीएबी

कर्नाटक विधानसभा में 15 सीटों के लिए कराये गये उपचुनाव के नतीजे सोमवार को घोषित किए गए, जिसमें भाजपा को 12 सीटें मिलीं हैं. दूसरी तरफ सोमवार को ही लोकसभा में विवादास्पद नागरिक संसोधन विधेयक (सीएबी) पेश किया गया. इस पर भाजपा प्रवक्ता जफर इस्लाम से ईटीवी भारत ने बातचीत की. उन्होंने कहा कि कर्नाटक विस उपचुनाव के नतीजे दर्शाते हैं कि मोदी की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है. साथ ही उन्होंने सीएबी (citizen Amendment Bill ) के संदर्भ में कहा कि 1970 के बाद भारत में जो घुसपैठिये आए हैं, उनको यहां रहने का कोई अधिकार नहीं है. इस बिल को जातिगत आधार पर नहीं देखना चाहिए.

etv bharat
जफर इस्लाम

By

Published : Dec 9, 2019, 6:13 PM IST

नई दिल्ली : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जफर इस्लाम ने कर्नाटक विधानसभा के उपचुनाव के नतीजों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बढ़ती लोकप्रियता का परिचायक बताया है. उन्होंने साथ ही लोकसभा में सोमवार को पेश नागरिकता संशोधन विधेयक (सीएबी) पर कहा है कि इसे जातिगत आधार पर नहीं देखना चाहिए.

जफर इस्लाम ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा, 'भाजपा को पूरी उम्मीद थी कि कर्नाटक उपचुनाव में सभी 15 सीटें उसे मिलेंगी. हालांकि उसे 12 सीटों पर जीत हासिल हुई.'

भाजपा प्रवक्ता जफर इस्लाम का बयान.

उन्होंने कहा, ' कर्नाटक का रिजल्ट यह बताता है कि मोदी जी की लोकप्रियता बढ़ रही है और भाजपा का जनाधार लगातार बढ़ रहा है.'

जफर ने साथ ही कहा कि भाजपा ने पांच साल काम किए हैं. उससे हर कोई चाहता है कि भाजपा की ही सरकार रहे. उन्होंने कहा, 'भाजपा ने कर्नाटक में जो काम किया था. उसका परिणाम हमें मिला है.'

कर्नाटक उपचुनाव के परिणाम से झारखंड विधानसभा चुनाव पर कितना असर पड़ेगा, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि जाहिर तौर पर इसका असर झारखंड विधानसभा चुनाव पर पड़ेगा. वैसे भी झारखंड में भाजपा कि अच्छी स्थिति है.

उन्होंने कहा कि भाजपा ने झारखंड में गरीबों को घर , बिजली, पानी और अन्य प्रकार की सुविधाएं मुहैया कराने की कोशिश की है.

पढ़ें-असम में CAB का पुरजोर विरोध - छात्र ने खुद को आग लगाई, जानें क्या है पूरा विवाद

गौरतलब है कि कर्नाटक विधानसभा की 15 सीटों पर उपचुनाव के तहत गत पांच दिसंबर को वोटिंग हुई थी, जिसके नतीजे आ चुके है. भाजपा जहां 12 सीटें जीतने में सफल हुई वहीं कांग्रेस दो सीटें ही हासिल कर सकी जबकिअन्य को एक सीट पर जीत मिली है.

जफर इस्लाम ने विवास्पद नागरिक संसोधन विधेयक (सीएबी) पर कहा कि 1970 के बाद भारत में घुसपैठिये भर आये हैं, उन्हें यहां रहने का कोई अधिकार नहीं है. इस बिल को जातिगत आधार पर नहीं देखा जाना चाहिए.

उन्होंने कहा सीएबी चुनावी मुद्दा नहीं है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने जो भी वादे किए थे. उसे पूरा किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details