नई दिल्ली : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जफर इस्लाम ने कर्नाटक विधानसभा के उपचुनाव के नतीजों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बढ़ती लोकप्रियता का परिचायक बताया है. उन्होंने साथ ही लोकसभा में सोमवार को पेश नागरिकता संशोधन विधेयक (सीएबी) पर कहा है कि इसे जातिगत आधार पर नहीं देखना चाहिए.
जफर इस्लाम ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा, 'भाजपा को पूरी उम्मीद थी कि कर्नाटक उपचुनाव में सभी 15 सीटें उसे मिलेंगी. हालांकि उसे 12 सीटों पर जीत हासिल हुई.'
उन्होंने कहा, ' कर्नाटक का रिजल्ट यह बताता है कि मोदी जी की लोकप्रियता बढ़ रही है और भाजपा का जनाधार लगातार बढ़ रहा है.'
जफर ने साथ ही कहा कि भाजपा ने पांच साल काम किए हैं. उससे हर कोई चाहता है कि भाजपा की ही सरकार रहे. उन्होंने कहा, 'भाजपा ने कर्नाटक में जो काम किया था. उसका परिणाम हमें मिला है.'
कर्नाटक उपचुनाव के परिणाम से झारखंड विधानसभा चुनाव पर कितना असर पड़ेगा, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि जाहिर तौर पर इसका असर झारखंड विधानसभा चुनाव पर पड़ेगा. वैसे भी झारखंड में भाजपा कि अच्छी स्थिति है.