दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नीतीश का 'सात' संयोग, 'सात निश्चय' और सातवीं बार चमका सितारा

ज्योतिष शास्त्र में गणित के अंकों का बहुत महत्व है. बड़े-बड़े राजनेता इसे मानते हैं. 7वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार के लिए 7 अंक का संयोग काफी शुभ माना जा रहा है.

nitish-kumar
नीतीश कुमार

By

Published : Nov 16, 2020, 7:52 PM IST

पटना : जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने सोमवार को 7वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. नीतीश कुमार 7वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बने हैं. यह 7अंक नीतीश कुमार के लिए शुभ माना जाता है, ऐसा हम नहीं आंकड़े बयां करते हैं. क्या हैं आंकड़े चलिए जानते हैं...

  • नीतीश कुमार जिस गाड़ी से चलते हैं, उसका नंबर 777 है.
  • 1977में राजनीति में एंट्री करने वाले नीतीश कुमार ने राज्य से लेकर केंद्र सरकार तक का सफर पूरा किया.
  • 1987में नीतीश कुमार को युवा लोकदल का अध्यक्ष बनाया गया, इसके बाद उनकी राजनीति के सितारे तेजी से चमकने लगे.
  • 27 जुलाई 2017 को एनडीए के साथ मिलकर नीतीश कुमार ने अपनी सरकार बनाई, जो सफल रही.
  • '7 निश्चय' के जरिए लोगों के बीच पैठ बनाई.
  • 17वीं विधानसभा के लिए नीतीश कुमार फिर से सीएम बने.
  • नीतीश कुमार बिहार के 37वें सीएम होंगे.

Nitish 7.0: 37वें सीएम बनेंगे नीतीश, पढ़ें, सोशल इंजीनियरिंग के बेमिसाल 43 साल

यह 7 अंक नीतीश कुमार के लिए कितना लकी है, ये आने वाले दिन बताएंगे. बहरहाल, बिहार में 'बहार है, फिर से नीतीशे कुमार हैं', ऐसी चर्चा जोर-शोर से होने लगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details