विशाखापत्तनम: थल सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा कि भारतीय सेना तटरक्षक बल के साथ संयुक्त प्रशिक्षण और अभ्यास करने की योजना बनाई जा रही है.
इसके लिए अपतटीय गश्ती पोत (ओपीवी) 'वीरा' को तटरक्षक बल में शामिल किया गया है.
बता दें, 'वीरा' के तटरक्षक बल में शामिल होने से ये तटरक्षकों को समुद्री सीमा की निगरानी करने में मदद मिलेगी.