दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मशहूर वास्तुकार विक्रम लाल का निधन

मशहूर वास्तुकार विक्रम लाल का ब्रसेल्स में निधन हो गया है. बता दें कि लाल दिल्ली में अक्षरधाम मंदिर को डिजाइन करने वाली टीम का हिस्सा थे.

By

Published : Dec 28, 2020, 3:06 PM IST

विक्रम लाल का निधन
विक्रम लाल का निधन

नई दिल्ली : पटना में प्रतिष्ठित बुद्ध स्मृति पार्क को डिजाइन करने वाले प्रख्यात वास्तुकार विक्रम लाल का ब्रसेल्स में निधन हो गया है. उनके परिवार ने रविवार को यह जानकारी दी.

बौद्ध वास्तुकला के लेखक और विद्वान लाल दिल्ली में अक्षरधाम मंदिर को डिजाइन करने वाली टीम का हिस्सा थे और भारतीय शास्त्रीय संगीत के जानकार भी थे.

उनके 85 वर्षीय पिता जे के लाल ने कहा कि उनके निधन से हम टूट गए हैं.

दिल्ली से संचालित विरासत संजोने वाले संगठन इनटैक के पटना अध्याय के संयोजक उनके पिता ने कहा, 'वह हाल ही में मुझे देखने के लिए भारत आया था, क्योंकि मैं अस्पताल में भर्ती था और फिर वह ब्रसेल्स लौट गया. वह तब ठीक था.'

सोशल मीडिया पर वास्तुकार के लिए संवेदना व्यक्त की जा रही है.

यह भी पढ़ें- नृत्य इतिहासकार सुनील कोठारी का निधन

पारिवारिक मित्र ने बताया कि आज सुबह टहल रहे थे तभी हृदय संबंधी उन्हें समस्या हुई और उनका निधन हो गया.

मूल रूप से पटना के रहने वाले लाल दिल्ली के लाल ऐंड एसोसिएट फर्म में प्रधान वास्तुकार और साझेदार थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details