उन्नाव : पूर्व सांसद अनु टंडन के समाजवादी पार्टी ज्वॉइन करने की खबरें सुर्खियों में हैं. इससे जुड़ा उनका एक ऑडियो भी वायरल हो रहा है. इसमें वे कह रही हैं कि 2 नवंबर को लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी ज्वॉइन करेंगी.
उन्नाव की पूर्व सांसद अनु टंडन ने बीते 29 अक्टूबर को कांग्रेस पार्टी से खुद को अलग कर लिया था. वहीं उनके आगे भविष्य को लेकर लोग तरह-तरह के सवाल पूछ रहे थे. इसी से जुड़ा आज उनका एक ऑडियो मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने 2 नवंबर को दोपहर एक बजे समाजवादी पार्टी ज्वॉइन करने की बात कही है.