दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुजरात : अमित शाह ने गांधीनगर में भारतीय कौशल संस्थान का शिलान्यास किया

etvbharat
गांधीनगर में अमित शाह

By

Published : Jan 15, 2020, 4:49 PM IST

Updated : Jan 15, 2020, 5:38 PM IST

16:47 January 15

अमित शाह का बयान.

अहमदाबाद : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुजरात के गांधीनगर में भारतीय कौशल संस्थान का शिलान्यास किया है.  इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए देशवासियों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं.  उन्होंने कहा कि सूर्य भगवान का उत्तर में आगमन विकास का प्रतीक होता है.  

शाह ने कहा, स्किल डेवपलमेंट के क्षेत्र में हम अनेक भारतीय युवाओं का स्किल के क्षेत्र में जोड़ने में कामयाब रहा है. सर्वप्रथम पीएम ने गुजरात के मुख्यमंत्रियों रहते गुजरात स्किल डेवपलमेंट की मुहिम शुरु की थी. 2014 में नरेंद्र मोदी जब देश के प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने सबसे पहला काम स्किल डेवपलमेंट का  किया और इसके लिए एक अलग से विभाग बनाया. 

गृहमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 50 से 60 साल तक आपने इस देश पर शासन किया.  इस दौरान आपने बेरोजगारी ने निपटने के लिए क्या रास्ता ढूंढा और आज हमसे हिसाब मांग रहें हैं.

उन्होंने कहा कि स्किल का कार्यक्रम आने वाले समय देश की रोजगार का एक राजमार्ग बनने वाला है. ये रास्ता ही युवा को रोजगार की दिशा में आगे ले जाएगा. सिर्फ स्नातक होना और उसके बाद नौकरी ढूंढते रहना इसकी जगह युवाओं का स्किल का अपग्रेडेशन  करना और नए-नए कोर्स की रचना करना .   

Last Updated : Jan 15, 2020, 5:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details