गांधीनगर : गृहमंत्री अमित शाह ने आज गांधीनगर में महिला लाभार्थियों को एक हजार एलपीजी कनेक्शन प्रदान किए. इस अवसर पर शाह ने कहा कि ये कनेक्शन उज्जवला योजना के अन्तर्गत ग्रामीण महिलाओं को दिये गए हैं. शाह ने दो सड़कों सहित कई विकासशील परियोजनाओं की आधारशिला रखी. ये परियोजनाएं गांधी नगर स्मार्ट सिटी योजना के तहत पूरी की जायेंगी. गृहमंत्री आज से चार दिन की गुजरात यात्रा पर हैं.
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार की रात्रि को गांधीनगर पहुंचे. यहां उन्होंने 400 करोड़ रुपये से अधिक परियोजनाओं की आधारशिला रखी. जिसमें एक आश्रय गृह ( shelter home) , एक एकीकृत कमान (integrated command ) और नियंत्रण सुविधा, तीन नए विकसित उद्यान और साथ ही जल आपूर्ति और सड़क चौड़ीकरण योजनाएं शामिल है.
इस कार्यक्रम में शाह ने आयुष्मान योजना के तहत लोगों को कार्ड सौंपा. इसके अलावा शाह ने मुख्यमंत्री अवास योजना के लाभार्थियों को मकानों की चाबी भी सौंपी.
इस मौके पर जीतू वघानी, विजय रुपानी और कई अन्य नेता मौजूद थें .
इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा भी की. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ही स्वास्थ्य योजना (आयुष्मान भारत) के बारे में सोच सकते है, जिससे 50 करोड़ आम नागरिकों को लाभ हो.