अहमदाबाद : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद में पतंग महोत्सव में शिरकत की. शाह ने मंगलवार को मकर संक्रांति पर्व पर यहां आनंद नगर रोड इलाके में एक इमारत की छत से पतंग उड़ाई.
शाह क्षेत्र उनके लोकसभा क्षेत्र गांधीनगर का हिस्सा है. शाह को उनकी पत्नी सोनलबेन शाह, गुजरात भाजपा अध्यक्ष जीतू वाघानी और राज्य भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष रुतविज पटेल के साथ कनक कला सोसाइटी में एक अपार्टमेंट की छत से पतंग उड़ाते देखा गया. उन्होंने आकाश में केसरिया रंग के गुब्बारे भी छोड़े.
गौरतलब है कि संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के पक्ष और विपक्ष में चल रही वैचारिक लड़ाई मकर संक्रांति के अवसर पर मंगलवार को गुजरात के आकाश में भी देखने को मिली. लोगों ने पतंगों पर 'सीएए के समर्थन में' और 'सीएए के विरोध में' लिखकर एक दूसरे के पेंच काटे.