दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अहमदाबाद में अमित शाह ने पतंग महोत्सव में की शिरकत

etvbharat
अहमदाबाद में अमित शाह

By

Published : Jan 14, 2020, 5:42 PM IST

Updated : Jan 14, 2020, 10:09 PM IST

17:41 January 14

अहमदाबाद में अमित शाह

मकर संक्रांति पर्व पर शाह ने उड़ाई पतंग

अहमदाबाद : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद में पतंग महोत्सव में शिरकत की. शाह ने मंगलवार को मकर संक्रांति पर्व पर यहां आनंद नगर रोड इलाके में एक इमारत की छत से पतंग उड़ाई.

शाह क्षेत्र उनके लोकसभा क्षेत्र गांधीनगर का हिस्सा है. शाह को उनकी पत्नी सोनलबेन शाह, गुजरात भाजपा अध्यक्ष जीतू वाघानी और राज्य भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष रुतविज पटेल के साथ कनक कला सोसाइटी में एक अपार्टमेंट की छत से पतंग उड़ाते देखा गया. उन्होंने आकाश में केसरिया रंग के गुब्बारे भी छोड़े.

गौरतलब है कि संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के पक्ष और विपक्ष में चल रही वैचारिक लड़ाई मकर संक्रांति के अवसर पर मंगलवार को गुजरात के आकाश में भी देखने को मिली. लोगों ने पतंगों पर 'सीएए के समर्थन में' और 'सीएए के विरोध में' लिखकर एक दूसरे के पेंच काटे.

ऐसी पतंग उड़ाने में स्थानीय नेता, कांग्रेस और भाजपा के समर्थक, नागरिक संस्थाओं के लोग और सामान्य नागरिक भी शामिल थे.

दिन में इससे पहले, भाजपा अध्यक्ष ने शहर में अपने आवास पर पार्टी नेताओं के साथ बैठक की.

बुधवार को, शाह गांधीनगर के महात्मा मंदिर में एक समारोह में रिमोट कंट्रोल के माध्यम से गांधीनगर के कलोल तहसील के नासमेड़ में भारतीय कौशल संस्थान (आईआईएस) की आधारशिला रखेंगे.

बता दें कि सूर्य के उत्तरायण होने पर गुजरात में 14 जनवरी के दिन हर वर्ष उत्सव मनाया जाता है. इस दिन पतंग भी उड़ाए जाते हैं.

देश के कई हिस्सों में इस दिन को मकर संक्रांति, उगादी, गुड़ी पर्व जैसे नाम से भी जाना जाता है.

Last Updated : Jan 14, 2020, 10:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details