नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई और कहा कि यह जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए एक बड़ा उपहार है.
शाह ने कहा, "दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस जम्मू-कश्मीर के विकास और धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा उपहार है." इस मौके पर शाह के साथ रेल मंत्री पीयूष गोयल और केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह एवं डॉ. हर्षवर्धन मौजूद थे.
बता दें कि इस समय दिल्ली से कटरा का सफर करने में 12 घंटे लगते हैं. लेकिन वंदे भारत एक्सप्रेस यह सफर केवल 8 घंटों में पूरा करेगी.
वंदे भारत एक्सप्रेस में टिकटों की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू हो गई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वंदे भारत एक्सप्रेस सेवा शुरू होने पर इसे वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं के लिए 'नवरात्रि की भेंट बताया'.
पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा 'जम्मू के लोगों के लिए नवरात्रि पर विशेष भेंट. अत्याधुनिक सुविधाओं वाली, भारत में ही निर्मित वंदे भारत एक्सप्रेस से भक्त अब सिर्फ 8 घंटे में दिल्ली से कटरा पहुंचेंगे. इससे जहां जम्मू-कश्मीर के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, वहीं श्रद्धालुओं की यात्रा भी आरामदायक होगी.'
कब खुलेगी ट्रेन
ट्रेन संख्या 22439 नई दिल्ली-कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से सुबह छह बजे रवाना होगी और अपराह्न दो बजे कटरा पहुंच जाएगी. ट्रेन अंबाला कैंट, लुधियाना और जम्मू तवी में दो-दो मिनट रुकेगी.
उसी दिन वापसी यात्रा पर ट्रेन संख्या 22440 कटरा-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस अपराह्न 3 बजे कटरा रेलवे स्टेशन से रवाना होगी और रात 11 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.
वंदे भारत एक्सप्रेस को ट्रेन 18 भी कहा जाता है. यह ट्रेन मंगलवार को छोड़कर सप्ताह के सभी दिन चलेगी.