कोलकाता : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं. यहां पर उन्होंने संशोधित नागरिकता कानून के समर्थन में आयोजित एक रैली में हिस्सा लिया. इससे पहले उन्होंने राजरहाट में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के नवनिर्मित कैंप का उद्घाटन किया. सीएए के समर्थन में आयोजित रैली में शाह ने कहा कि बंगाल में अब आने वाले विधानसभा चुनाव में भी पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनने वाली है.
उन्होंने कहा कि 2014 में भाजपा को 87 लाख वोट मिले थे. 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा को 2.3 करोड़ वोट मिले.
शाह ने दावा किया कि बंगाल विधानसभा में वह दो बहुमत से सरकार बनाएंगे.
उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें चुनावी रैली नहीं करने दी गई, भाजपा के 40 कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई. लेकिन क्या वह भाजपा को रोक पाईं?
शाह ने कहा कि यह यात्रा अभी शुरू हुई है और यह भाजपा के विकास की नहीं, बंगाल के विकास की है. यह यात्रा बंगाल के गरीब के शोषण के खिलाफ संघर्ष की है. यह सिंडीकेट को समाप्त करने की यात्रा है. यह यात्रा टोलबाजी समाप्त करने की यात्रा है. यह यात्रा घुसपैठ समाप्त करने की है. यह यात्रा करोड़ों शरणार्थियों को नागरिकता देकर सम्मान देने की है.
इससे पहले शाह ने कोलकाता में एनएसजी के कार्यक्रम में कहा कि हमारी नीति आतंकवाद को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करने की है. सर्जिकल स्ट्राइक करने के मामले में भारत अब अमेरिका और इजराइल जैसे देशों की फेहरिस्त में शामिल हो गया है.
शाह पूर्वाह्न 11 बजे कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचे थे. वहां से वह सीधे राजरहाट न्यूटाउन एक्शन एरिया तीन में स्थित राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के नवनिर्मित कैंप पहुंचे.