नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि तीन तलाक की प्रथा एक बुराई थी. इसमें किसी को कोई संदेह नहीं है. इस दौरान शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस बेशर्म है, जो वोटों की राजनीति करती है और उसी के लिए ट्रिपल तलाक का समर्थन करती है.
उन्होंने कहा कि किसी बहन को रोड पर, किसी को वॉट्सऐप पर, किसी को यह कहकर कि रोटी जल गई है तो किसी से यह कहकर कि मोटी हो गई हो... ऐसे बेहूदे कारण देकर तीन तलाक दे देते हो. उन बहनों के बच्चों का क्या होता है.
शाह ने कहा कि तीन तलाक को खत्म करने की बात आती है तो बच्चों की याद आती है. मैं विरोध करने वालों को बताना चाहता हूं अब बच्चों के भरण-पोषण की जिम्मेदारी पति की है.
उन्होंने अपने संबोधन में कहा, 'मैं आपको बताना चाहता हूं कि सुप्रीम कोर्ट के कानून के बाद भी 345 महिलाओं ने सरकार से शिकायत की उन्हें तीन तलाक दिया. ये तो सिर्फ वो आंकड़ा है जो शिकायतें सरकार को मिलीं, बहुत सी महिलाएं तो शिकायत कर भी नहीं पाईं.'
शाह ने एक NGO का जिक्र करते हुए कहा, 'भारतीय मुस्लिम महिला आंदोलन नाम से एक एनजीओ है, जिसने 2015 में एक सर्वे किया था, जिसका एक विश्लेषण कहता है कि 92.1% मुस्लिम महिलाएं तीन तलाक से मुक्ति चाहती हैं.'
उन्होंने कहा, 'मैं इस बात से बहुत संतुष्ट हूं और मुझे गौरव भी होता है कि तीन तलाक बिल के पक्ष में मैंने भी अपना वोट दिया.'
उन्होंने कहा कि मैं आज इस मंच से देश की करोड़ों माताओं-बहनों से एक नागरिक के नाते क्षमा मांगता हूं कि इतने वर्षों तक आपको यह कठिनाई सहनी पड़ी. साथ ही मैं बधाई देता हूं आगे का आपका जीवन बहुत शुभ होने वाला है.
उन्होंने कहा कि आपको अधिकार है अपने अस्तित्व को जताने का. गृहमंत्री ने कहा कि मैं देश के करोड़ों नागरिकों को कहना चाहता हूं कि वोट उसी नेता और पार्टी को देना चाहिए जो देश को प्रगतिशील राह पर ले जाए और देश को दुनिया में सर्वोच्च स्थान पर बैठाने की क्षमता रखता हो.
उन्होंने कांग्रेस नेता आरिफ को याद करते हुए कहा, 'मैं आज आरिफ मो. खान को याद करना चाहूंगा और उनको मन से सभी की ओर से धन्यवाद देना चाहूंगा. एक शख्स ऐसा था, जिसने राजीव गांधी सरकार से इस्तीफा दे दिया खुद मुसलमान होने के बावजूद. उन्होंने सत्ता छोड़कर तीन तलाक का विरोध करने का काम किया था.'
उन्होंने कहा, 'इसके बाद अक्टूबर, 2015 में स्पीड पोस्ट से शायरा बानो को उनके पति ने तीन तलाक दे दिया. इसके खिलाफ शायरा बानो ने केस किया।. 2017 में यह केस सुप्रीम कोर्ट में आया. संवैधानिक खंडपीड ने केस की सुनवाई करते हुए तीन तलाक को गैर इस्लामिक और गैर-संवैधानिक घोषित कर दिया.'
शाह ने कहा कि सबको लगता था कि शायरा बानो ने इतना कुछ सहा, लेकिन क्या फायदा, कौन सरकार फैसला करेगी. मगर इस बार भाजपा की सरकार थी और मोदी देश के प्रधानमंत्री. सरकार ने तय किया कि हम इस कुप्रथा को हमेशा के लिए खत्म करेंगे.
सरकार संसद में बिल लेकर आई, लोकसभा में बहुमत था तो वहां से पारित हो गया लेकिन राज्यसभा में कांग्रेस का बहुमत था तो वहां से बिल पास नहीं हुआ. दोबारा अध्यादेश बनाकर यही प्रक्रिया हुई लेकिन राज्यसभा में फिर वही हुआ.
उन्होंने कहा कि इस देश ने सती प्रथा खत्म की, किसी ने उसका विरोध नहीं किया. हमने बाल विवाह पर प्रतिबंध लगाया, कोई विरोध नहीं हुआ. ये सामाजिक सुधार हमने तो स्वीकार कर लिया. दहेज और सती कुप्रथाएं थीं, इन्हें खत्म करने की जरूरत थी.
उन्होंने कहा कि कई लोग भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हैं कि यह काम मुस्लिम विरोधी है. मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि यह काम केवल और केवल मुस्लिम समाज के फायदे के लिए है.
उन्होंने कहा, 'नारी को ईश्वर ने जो समानता का अधिकार दिया है, यह तीन तलाक कानून उसे ही स्थापित करता है. अगर आज भी हम यह न करते तो यह दुनिया के सामने भारत पर बहुत बड़ा धब्बा होता.'