दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तेलंगाना : एक नोट से सुलझा 16 महिलाओं की मौत का मामला - chit solves case

तेलंगाना में 16 महिलाओं की हत्या करने के आरोप में एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एक नोट की मदद से जांच करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर...

murder mystery
murder mystery

By

Published : Jan 26, 2021, 4:11 PM IST

हैदराबाद : तेलंगाना में 16 महिलाओं की हत्या का मामला सुलझ गया है. रचकोंडा पुलिस ने एक नोट की मदद से इस मामले को सुलझा लिया है. हाल ही में पुलिस को मेडल जिले के अंकुशापुर में एक अधजला शव मिला था. पुलिस को उस वक्त तलाशी के दौरान कोई सुराग नहीं मिला था. इससे मामला और जटिल हो गया.

पीड़ित का चेहरा पेट्रोल से जल गया था. गहनता से जांच करने के बाद पुलिस को पीड़िता की साड़ी के पल्लू में एक नोट बंधा मिला. इस नोट में एक व्यक्ति का फोन नंबर लिखा हुआ था, जो नेरेडमेट का निवासी है. जांच के बाद पुलिस ने इस बात की पुष्टि की कि जिस व्यक्ति का फोन नंबर मिला है, उसने महिला की हत्या नहीं की है.

पुलिस को व्यक्ति ने बताया की शव जुबली हिल्स में रहने वाली वेंकटम्मा का है. राचकोंडा पुलिस ने जुबली हिल्स पुलिस से संपर्क किया. यहां पता चला कि वेंकटम्मा के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी. उसका फोन एक जनवरी को बेगमपेट में बंद हुआ था, जिसके बाद विभिन्न स्थानों के सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई. एक जगह वेंकटम्मा को एक अन्य व्यक्ति के साथ ऑटो में जाते देखा गया.

पढ़ें :- लाहौल में हालड़ा उत्सव की धूम, आधी रात को मशाल लेकर निकले लोग

सीसीटीवी फुटेज में दिखे व्यक्ति की फोटो पीड़िता के परिजनों को दिखाई गई, जिसकी पहचान नहीं हो सकी. जांच को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने पूरे शहर में संदिग्ध की तलाश शुरू कर दी.

तलाशी के दौरान एक मछुआरे ने संदिग्ध व्यक्ति को पहचाना और पुलिस को बताया कि यह व्यक्ति बोरबंडा में देखा गया था. पुलिस ने घेराबंदी कर संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान आरोपी ने कबूल किया कि उसने वेंकटम्मा के साथ अन्य 16 महिलाओं को मारा था, जो शराब की दुकानों और अन्य स्थानों पर अकेली थीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details