दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र: ठाणे की एक कंपनी में लगी भीषण आग, दमकलकर्मी मौके पर मौजूद

महाराष्ट्र के ठाणे पश्चिम शहर में एक कंपनी के कार्यालय में आग लग गई है. आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दे दी गई है, जिसके बाद दमकलकर्मी अपने दल के साथ मौके पर पहुंच चुके हैं. फिलहाल आग बुझाने का काम जारी है.

Thane West
कार्यालय में लगी आग

By

Published : Sep 30, 2020, 9:41 AM IST

मुंबई (महाराष्ट्र) :मुंबई के ठाणे पश्चिम की एक कंपनी के कार्यालय बुधवार तड़के अचानक आग लग गई. आग इतनी भयावह थी कि उस पर काबू पाने के लिए दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर दो बचाव वाहन, तीन पानी के टैंकर और दो जंबो पानी के टैंकर के साथ-साथ स्थानीय पुलिस समेत क्षेत्रीय आपदा बचाव दल पहुंचा.

वहीं, ठाणे पश्चिम की एक कंपनी के कार्यालय में लगी इस भीषण आग से किसी के हताहत होने की कोई सूचना अब तक सामने नहीं आई है. बताया जा रहा है कि ये आग ठाणे पश्चिम की रेंमड के कार्यालय में लगी थी. इस आगजनी में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया.

ठाणे की एक कंपनी में लगी आग

पढ़ें: राजस्थान : टांका निर्माण करते समय मिट्टी धंसी, तीन मजदूरों की मौत

ठाणे आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार, आग सुबह लगभग 5.30 बजे लगी थी. तेजी से फैलती इन आग की लपटों ने कार्यालय के अंदर के लाखों के सामान को पूरी तरह जला दिया. लगातार आग पर काबू करने का प्रयास किया जा रहा है. हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details