हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. संप्रभुता पर आंख उठाने वालों को देश, सेना ने उन्हीं की भाषा में जवाब दिया : मोदी
देश के 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले से संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन और पाकिस्तान पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि देश की सेना ने उसे उसकी ही भाषा में जवाब दिया है और आगे भी देगी.
2. प्रधानमंत्री मोदी का एलान, नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन शुरू
प्रधानमंत्री ने आज से राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन शुरू किये जाने की घोषणा की, सभी भारतीयों को स्वास्थ्य पहचान पत्र मिलेगा.
3. हेल्थ मिशन से नई साइबर नीति तक, पीएम मोदी ने किए 10 बड़े एलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 74 वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने दस बड़ी घोषणाएं की साथ ही नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन जैसी बड़ी योजना शुरू होने की घोषणा की.
4. आत्मनिर्भरता भारत की एक अहम प्राथमिकता : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कोरोना योद्धाओं को नमन किया. स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कोरोना योद्धाओं को नमन किया और कहा कि कोरोना के इस असाधारण समय में, सेवा परमो धर्म: की भावना के साथ, अपने जीवन की परवाह किए बिना हमारे डॉक्टर्स, नर्से, पैरामेडिकल स्टाफ, एंबुलेंस कर्मी, सफाई कर्मचारी, पुलिसकर्मी, सेवाकर्मी, अनेको लोग, चौबीसों घंटे लगातार काम कर रहे हैं.
5. पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की हालत में कोई सुधार नहीं, वेंटिलेटर सपोर्ट पर