दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार में दूसरे चरण का मतदान संपन्न, कुल 53.51% हुआ मतदान - voting on 94 seats in bihar assembly polls

bihar assembly polls
बिहार विधान सभा चुनाव लाइव

By

Published : Nov 3, 2020, 7:06 AM IST

Updated : Nov 3, 2020, 8:48 PM IST

20:47 November 03

बिहार में चुनाव

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज की वोटिंग खत्म हो गई है. बिहार के 17 जिलों की 94 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हुई, जो शाम 6 बजे तक चली. इन विधानसभा में सीटों पर जनता अपने मताधिकार का प्रयोग किया. कुल 1 हजार 463 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हो गया.

बिहार में दूसरे चरण की मतदान प्रक्रिया खत्म हो गई है. दूसरे चरण में अभी तक प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक 54.05 % मतदान हुआ है. हलांकि चुनाव आयोग का कहना कि अभी कई जिलों से आंकड़ा आना बाकी है. आयोग के अधिकारी का कहना है कि कल मतदान का पूरा आंकड़ा जारी किया जाएगा.

बिहार में चुनाव

  • बिहार की 94 सीटों पर 5 बजे तक कुल 51.80% मतदान
  • मुजफ्फरपुर के कांटी विधानसभा के मधुबन गांव में हंगामा, पुलिस से हुई निर्दलीय प्रत्याशी के परिजनों की झड़प
  • मुजफ्फरपुर की तीन विधानसभा सीटों - पारू, साहेबगंज और मीनापुर में मतदान प्रक्रिया संपन्न
  • छपरा के अमनौर में ईवीएम तोड़े जाने की खबर आ रही है
  • 3 बजे तक वोटिंग प्रतिशत -44.51%
  • 1 बजे तक बिहार के 17 जिलों की 94 सीटों पर हुई 32.82% वोटिंग
  • वोट कर पोलिंग बूथ से बाहर निकले बुजुर्ग की मौत, नालंदा का मामला
  • बिहार में 11 बजे तक दूसरे चरण के मतदान का वोटिंग प्रतिशत 19.26 % है.
  • नालंदा के राजगीर में ईवीएम मशीन खराब, बूथ संख्या- 126-27 की मशीन खराब होने के बाद लोगों ने किया हंगामा
  • सीएम नीतीश कुमार ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग.
  • पटना के वेटनरी कॉलेज मैदान के पोलिंग बूथ पहुंचे राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव, किया अपने मताधिकार का प्रयोग
  • पहले घंटे बिहार के 17 जिलों में मतदान प्रतिशत 3.7% रहा.
  • जेडीयू प्रत्याशी नरेंद्र प्रसाद सिंह गिरफ्तार, मटिहानी विधानसभा के विधायक हैं नरेंद्र सिंह, आचार संहिता उल्लंघन मामले में हुई थी गिरफ्तारी, जमानत पर विधायक को किया गया रिहा
  • डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग
  • राज्यपाल फागू चौहान ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग, वोट डालने पहुंचे कन्या मध्य विद्यालय
  • सभी 17 जिलों में मतदान प्रक्रिया शुरू हुई
  • पीएम मोदी ने ट्वीट कर की मतदान करने की अपील

दूसरे चरण में 1463 उम्मीदवार में 1316 पुरुष, 146 महिला और एक थर्ड जेंडर प्रत्याशी शामिल है. इस चरण में 623 निबंधित गैर मान्यता प्राप्त दलों से तो 513 निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे हैं. कुल 2 करोड़ 86 लाख 11 हजार164 मतदाता हैं, जिनमें से 1,50,33034 पुरुष मतदाता, 1,35,16271 महिला मतदाता और 980 थर्ड जेंडर मतदाता है. इस चरण में 60889 सर्विस वोटर हैं. दूसरे चरण के मतदान के लिए 41362 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

पीएम मोदी की अपील

तेजस्वी यादव ने किया मतदान 
महागठबंधन के सीएम कैंडिडेट तेजस्वी यादव ने वोटिंग की. तेजस्वी यादव ने कहा कि मैं बिहार के सभी लोगों से अपील करता हूं कि वो लोकतंत्र के इस त्योहार में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी लें. कोरोना को देखते हुए मास्क और सैनिटाइजर अवश्य लगाएं.

पटना में मतदान

  • 5 बजे तक कुल वोटिंग प्रतिशत- 46.57%
  • 3 बजे तक कुल वोटिंग प्रतिशत- 39.65%
  • 1 बजे तक कुल वोटिंग प्रतिशत- 28%
  • कांग्रेस नेता और फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने कदमकुंआ स्थित एसटीसेवरिन कैंपस में वोट डाला
  • 11 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत- 18.16%
  • 9 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत- 9.52%
  • पटना में सुबह 8 बजे तक कुल मतदान- 3.5%

पटना की 9 विधानसभा सीटों पर मतदान संपन्न. बख्तियारपुर, दीघा, बांकीपुर, कुम्हरार, पटना साहिब, फतुआ, दानापुर, मनेर और फुलवारी निर्वाचन क्षेत्र की जनता ने मताधिकार का प्रयोग किया.

मुजफ्फरपुर में मतदान

  • 5 बजे तक कुल वोटिंग प्रतिशत- 57.08%
  • निर्दलीय प्रत्याशी के परिवार के लोगों के द्वारा मतदाताओं को धमकाने का मामला
  • मुजफ्फरपुर के कांटी विधानसभा क्षेत्र के मधुबन गांव की घटना
  • एएसपी के मना करने पर सुरक्षाकर्मियों से हुई झड़प, मतदान हुआ बाधित
  • जिलाधिकारी और एसपी पहुंचे मधुबन के झड़प वाले मतदान केंद्र पर
  • पुलिस ने प्रत्यशी के समर्थकों को बल पूर्वक हटाया
  • जिला प्रशासन मामले की जांच में जुटा
  • मुजफ्फरपुर की तीन विधानसभा सीटों - पारू, साहेबगंज और मीनापुर में मतदान प्रक्रिया संपन्न
  • 3 बजे तक कुल वोटिंग प्रतिशत- 50.96%
  • 1 बजे तक कुल वोटिंग प्रतिशत- 41.25%
  • 11 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत- 26.09%
  • 9 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत- 9.08%
  • मुजफ्फरपुर में सुबह 8 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत - 3%
  • कांटी के 294 नंबर पर ईवीएम खराब, मतदान बाधित

मुजफ्फरपुर की 5 विधानसभा सीटों पर मतदान संपन्न. इन सीटों में मीनापुर, कांटी, बरुराज, पारू, साहेबगंज शामिल हैं.

शिवहर में मतदान

  • 5 बजे तक कुल वोटिंग प्रतिशत- 53.50%
  • 3 बजे तक कुल वोटिंग प्रतिशत- 49.50%
  • 1 बजे तक कुल वोटिंग प्रतिशत- 29.75%
  • 11 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत- 19.25%
  • 9 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत- 9.05%
  • शिवहर जिले की शिवहर विधानसभा सीट पर वोटिंग खत्म हो गई.

पहले घंटे शिवहर निर्वाचन क्षेत्र में 2.8% वोटिंग

गोपालगंज में मतदान

  • 5 बजे तक कुल वोटिंग प्रतिशत- 52.79%
  • 3 बजे तक कुल वोटिंग प्रतिशत- 46.49%
  • 1 बजे तक कुल वोटिंग प्रतिशत- 33.05%
  • 11 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत- 24.12%
  • 9 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत-9.84%
  • पहले घंटे में 3.2% वोटिंग हुई.
  • सदर विधानसभा में 2 ईवीएम खराब, मतदान केंद्र संख्या 121, 136 का एवीएम खराब.
  • DAV बालिका मे क्रम-152 पर अभी तक पोल शुरू नहीं, ईवीएम मशीन खराब

गोपालगंज जिले की 6 सीटों पर मतदान प्रक्रिया खत्म. इन सीटों में बैकुंठपुर, बरौली, गोपालगंज, कुचायकोट, बोरे और हथुआ शामिल हैं.

सिवान में मतदान

  • 5 बजे तक कुल वोटिंग प्रतिशत- 48.47%
  • 3 बजे तक कुल वोटिंग प्रतिशत- 42.925%
  • 1 बजे तक कुल वोटिंग प्रतिशत- 29.75%
  • 11 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत- 15.96%
  • 9 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत- 6.76%
  • सिवान की 8 विधानसभा सीटों पर सुबह 8 बजे तक मतदान प्रतिशत- 3.2%

सिवान जिले की 8 विधासभा सीटों पर मतदान प्रक्रिया पूरी हुई .इन सीटों में सिवान, जीरादेई, दरौली, रघुनाथपुर, दरौंदा, बड़हरिया, गौरेयाकोठी, महराजगंज शामिल हैं.

सारण में मतदान

  • 5 बजे तक कुल वोटिंग प्रतिशत- 50.81%
  • 3 बजे तक कुल वोटिंग प्रतिशत- 41.38%
  • 1 बजे तक कुल वोटिंग प्रतिशत- 29.88%
  • 11 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत- 16.69%
  • 9 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत- 7.04%
  • सारण की 10 सीटों पर पहले घंटे में 2.7% मतदान.

जिले की कमा, मांझी, बनियापुर, तरैया, मढ़ौरा, छपरा, गरखा, अमनौर, परसा और सोनपुर में मतदान प्रक्रिया पूरी हुई.

वैशाली में मतदान

  • 5 बजे तक कुल वोटिंग प्रतिशत- 51.93%
  • 3 बजे तक कुल वोटिंग प्रतिशत- 45.38%
  • 1 बजे तक कुल वोटिंग प्रतिशत- 32.97%
  • 11 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत- 20.33%
  • 9 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत- 8.24%
  • जिले में पहले घंटे 2.6% प्रतिशत मतदान
  • वैशाली-लालगंज विधानसभा सीट के बूथ नम्बर 147 और 148 पर अभी तक नहीं शुरू हुआ मतदान

वैशाली की हाजीपुर, लालगंज, वैशाली, महुआ, राजापाकर, राघोपुर, महनार सीट पर मतदान संपन्न.

समस्तीपुर में मतदान

  • 5 बजे तक कुल वोटिंग प्रतिशत- 52.69%
  • 3 बजे तक कुल वोटिंग प्रतिशत- 45.80%
  • 1 बजे तक कुल वोटिंग प्रतिशत- 36.99%
  • 11 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत- 21.76%
  • 9 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत- 9.38%
  • समस्तीपुर में सुबह 8 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत- 3.2%

समस्तीपुर जिले की उजियारपुर, मोहिउद्दीन नगर, विभुतिपुर, रोसड़ा और हसनपुर की जनता ने मताधिकार का प्रयोग किया.

बेगूसराय में मतदान

  • 5 बजे तक कुल वोटिंग प्रतिशत- 57.13%
  • 3 बजे तक कुल वोटिंग प्रतिशत- 47.97%
  • 1 बजे तक कुल वोटिंग प्रतिशत- 36.15%
  • 11 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत- 19.01%
  • 9 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत- 7.66%
  • जिले में सुबह 8 बजे तक मतदान प्रतिशत-8.8% रहा.
  • आदर्श आचार संघिता उलंघन के मामले मटिहानी के जदयू प्रत्याशी और निवर्तमान विधायक नरेंद्र कुमार सिंह लिए गए हिरासत में

जिले के चेरिया बरियारपुर, बछवाड़ा, तेघड़ा, मटिहानी, साहेबपुर कमाल, बेगूसराय और बखरी निर्वाचन क्षेत्र में मतदान प्रक्रिया संपन्न.

खगड़िया में मतदान

  • 5 बजे तक कुल वोटिंग प्रतिशत- 54.49%
  • 3 बजे तक कुल वोटिंग प्रतिशत- 50.05%
  • 1 बजे तक कुल वोटिंग प्रतिशत- 38.11%
  • 11 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत- 19.57%
  • 9 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत- 5.12%
  • जिले में सुबह 8 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत- 2.9%

खगड़िया जिले के अलौली, खगड़िया, बेलदौर, परबत्ता निर्वाचन क्षेत्र में वोटिंग खत्म.

भागलपुर में मतदान

  • 5 बजे तक कुल वोटिंग प्रतिशत- 51.80%
  • 3 बजे तक कुल वोटिंग प्रतिशत- 44.98%
  • 1 बजे तक कुल वोटिंग प्रतिशत- 34.99%
  • 11 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत- 20.08%
  • 9 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत- 7.69%
  • भागलपुर में सुबह 8 बजे तक मतदान प्रतिशत- 3.7%

भागलपुर जिले के बिहपुर, गोपालपुर, पीरपैंती, भागलपुर और नाथनगर सीट पर मतदान प्रक्रिया संपन्न.

नालंदा में मतदान

  • 5 बजे तक कुल वोटिंग प्रतिशत- 49.86%
  • 3 बजे तक कुल वोटिंग प्रतिशत- 45.46%
  • 1 बजे तक कुल वोटिंग प्रतिशत- 35.31%
  • नालंदा जिले के अस्थावां विधानसभा के सरमेरा प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय धर्मपुर में वोट करने के बाद बुजुर्ग की मौत हो गई. मामला बूथ संख्या 118 का है. मृतक की पहचान धर्मपुर गांव निवासी बुद्धदेव पंडित को रूप में की गई है. ऐसा कहा जा रहा है कि हार्ट अटैक के चलते बुजुर्ग की मौत हुई है.
  • 11 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत- 20.20%
  • 9 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत- 9.61%
  • नालंदा में सुबह 8 बजे तक मतदान प्रतिशत- 2.5%
  • बिहार शरीफ प्रखंड कार्यालय परिसर के आदर्श मतदान केंद्र संख्या 213 ए पर ईवीएम मशीन खराब. आधे घंटे लेट हुआ मतदान शुरू.

जिले की अस्थावां, बिहारशरीफ, राजगीर, इस्लामपुर, हिलसा, नालंदा, हरनौत सीट पर वोटिंग संपन्न हुई.

पश्चिम चंपारण में मतदान

  • 5 बजे तक कुल वोटिंग प्रतिशत- 55.99%
  • 3 बजे तक कुल वोटिंग प्रतिशत- 47%
  • 1 बजे तक कुल वोटिंग प्रतिशत- 39.43%
  • 11 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत- 21.99%
  • 9 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत- 9.68%
  • 8 बजे तक पश्चिम चंपारण का मतदान प्रतिशत- 2.8%

जिले की नौतन, चनपटिया और बेतिया विधानसभा सीट पर मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई.

पूर्वी चंपारण में मतदान

  • 5 बजे तक कुल वोटिंग प्रतिशत- 52.63%
  • 3 बजे तक कुल वोटिंग प्रतिशत- 42.94%
  • 1 बजे तक कुल वोटिंग प्रतिशत- 30.79%
  • 11 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत- 15.76%
  • 9 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत- 6.79%
  • पूर्वी चंपारण में 8 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत- 3%

हरसिद्धि, गोविंदगंज, केसरिया, कल्याणपुर, पिपरा, मधुबन सीट पर मतदान संपन्न हुआ.

सीतामढ़ी में मतदान

  • 5 बजे तक कुल वोटिंग प्रतिशत- 52.90%
  • 3 बजे तक कुल वोटिंग प्रतिशत- 42.81%
  • 1 बजे तक कुल वोटिंग प्रतिशत- 33.28%
  • 11 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत- 20.22%
  • 9 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत- 8.27%
  • 8 बजे तक सीतमाढ़ी में कुल मतदान प्रतिशत- 2.6%

जिले की सीतामढ़ी, रुन्नीसैदपुर और बेलसंड सीट पर लोग अपने मताधिकार करते हुए उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद की.

मधुबनी में मतदान

  • 5 बजे तक कुल वोटिंग प्रतिशत- 52.67%
  • 3 बजे तक कुल वोटिंग प्रतिशत- 43.25%
  • 1 बजे तक कुल वोटिंग प्रतिशत- 30.79%
  • 11 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत- 18.13%
  • 9 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत- 6.99%
  • मधुबनी में सुबह 8 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत- 3%

जिले की मधुबनी, राजनगर, झंझारपुर, फुलपरास सीट पर लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

दरभंगा में मतदान

  • 5 बजे तक कुल वोटिंग प्रतिशत- 52.40%
  • 3 बजे तक कुल वोटिंग प्रतिशत- 42.99%
  • 1 बजे तक कुल वोटिंग प्रतिशत- 26.73%
  • 11 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत- 15.65%
  • 9 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत- 5.79%
  • दरभंगा जिले की 5 विधानसभा सीटों पर सुबह 8 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत 2.8% रहा.

दरभंगा जिले की कुशेश्वरस्थान, गौड़ाबौरम, बेनीपुर, अलीनगर, दरभंगा ग्रामीण सीट पर लोग अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

19:13 November 03

बिहार में दूसरे चरण का मतदान संपन्न

चुनाव आयुग ने बताया कि बिहार में मंगलवार को दूसरे चरण के लिए कुल 53.51 प्रतिशत मतदान हुआ

17:45 November 03

5 बजे तक कुल 51.80% वोटिंग, 86 सीटों पर 6 बजे तक चलेगा मतदान

5 बजे तक कुल 51.80% वोटिंग, 86 सीटों पर 6 बजे तक चलेगा मतदान

17:42 November 03

मुजफ्फरपुर की तीन सीटों पर मतदान संपन्न

मुजफ्फरपुर की तीन विधानसभा सीटों - पारू, साहेबगंज और मीनापुर में मतदान प्रक्रिया संपन्न हो गई है.

17:42 November 03

कांटी विधानसभा में हंगामा

मुजफ्फरपुर के कांटी विधानसभा के मधुबन गांव में हंगामा हो गया. इस दौरान पुलिस से निर्दलीय प्रत्याशी के परिजनों के साथ झड़प हो गई है.  

17:16 November 03

सांसद राजीव प्रताप रूडी ने मतदान किया

11

सारण:बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सारण जिले में सांसद राजीव प्रताप रूडी ने मतदान किया. इस दौरान उन्होंने बिहार में एनडीए सरकार बनने का दावा किया. साथ ही विरोधियों पर जमकार निशाना साधा.

कोविड-19 के बीच अग्नि परीक्षा
सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि कोविड के बाद पूरे देश में अगर कहीं अग्नि परीक्षा हो रही है तो वो बिहार है. कोविड से लोग डरे नहीं है वो बेखौफ होकर वोट डालने जा रहे हैं.

राजीव प्रताप रूडी ने किया जीत का दावा
सांसद राजीव प्रताप रूडी ने बिहार में जीत का दावा किया. बिहार में जिस तरह से विकास हुआ है उससे एनडीए की सरकार बनना तय है. नए जोश के साथ नई सरकार बनाने को लेकर काफी उत्साहित है. 

'लोगों को जंगलराज की दिलाई याद'
विपक्ष पर हमला करते हुए राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि लोगों को जंगलराज के बारे में बार-बार याद दिलाया जा रहा है. जंगलराज का दौर बिहार में कलयुग था. वहीं, दोनों युवराज को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने ठीक ही कहा है एक दिल्ली के युवराज है और एक जंगलराज के युवराज है. वही. रूडी ने चिराग पासवान को लेकर कहा कि उनके पिता हमारे काफी अच्छे मित्र थे.

17:15 November 03

वीडियो

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को दूसरे चरण की वोटिंग जारी है. इस दौरान एक बीएसएफ जवान सहित तीन लोगों की मतदान की प्रक्रिया के दौरान मौत हो गई.

छपरा में वृद्ध महिला की मौत
मशरक थाना क्षेत्र के कवलपुरा पंचायत के बहादुरपुर गांव में मध्य विद्यालय बहादुरपुर में मतदान संख्या-71 पर मतदान करने पहुंची वृद्ध महिला की मौत हो गई. वृद्ध महिला की पहचान बहादुरपुर गांव निवासी देवेंद्र सिंह की 70 वर्षीय पत्नी शारदा देवी के रूप में हुई. वृद्ध महिला वोट देने के लिए लाइन में लगी थी कि, अचानक वहीं पर गिर पड़ी. परिजनों ने उसे आनन-फानन में उठाया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. गांव वालों ने बताया कि वृद्ध महिला की ह्रदय गति रूकने से मौत हो गई.

नालंदा में बुजुर्ग की मौत
वहीं नालंदा जिले के अस्थावां विधानसभा के सरमेरा प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय धर्मपुर की बूथ संख्या 118 पर वोट देने बाद एक बुजुर्ग की मौत हो गई. मृतक की पहचान धर्मपुर निवासी बुद्धदेव पंडित के रूप में की गई. आशंका जताई जा रही है कि हृदयगति रूकने से उनकी मौत हो गई.

वैशाली में हार्ट अटैक से सब इंस्पेक्टर की मौत
तीसरी घटना वैशाली जिले की है, जहां भगवानपुर शहर में चुनावी ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ के एक अधिकारी की मौत हो गई. बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर का नाम किशोरी रमेश भाई बताया गया है. उनको चुनाव ड्यूटी के लिए वैशाली जिले के मध्य विद्यालय प्रतापगढ़ के बूथ संख्या 191 पर लगाया गया था. वैशाली के एसडीपीओ राघव दयाल के मुताबिक ड्यूटी के दौरान ही सब इंस्पेक्टर की अचानक तबियत बिगड़ी को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया लेकिन उन्हें बचा नहीं सके. उन्हें इलाज के दौरान ही डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

17:04 November 03

वीडियो-

पटनाः कांग्रेस नेता और बॉलीवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने कई वादे किए थे जिससे पलट गए. साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य में महागठबंधन की सरकार आ रही है.

पीएम ने तो बहुत सारे वादे किए थे पर पूरे नहीं हुए. उन्होंने बिहार राज्य को स्पेशल स्टेटस देकर विशेष राज्य का दर्जा देने की बात कही थी. पीएम ने गांधी सेतु पैरलल निर्माण कराने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि रेलवे नहीं बिकेगा पर ऐसा हुआ नहीं.- शत्रुघ्न सिन्हा, कांग्रेस नेता  

पूरे सम्मान के साथ कह रहा हूं कि यह उनकी बौखलाहट, घबराहट, हताशा है. नीतीश कुमार मेरे मित्र थे, हैं और रहेंगे.-शत्रुघ्न सिन्हा, कांग्रेस नेता

लव सिन्हा के लिए बिहार की जनता परिवार है. बिहार का लव बिहारी बाबू के 'लव' के साथ है. मुझे विश्वास है कि जबरदस्त परिणाम होगा उनके लिए और बिहार के विकास के लिए.- शत्रुघ्न सिन्हा, कांग्रेस नेता

बता दें कि कांग्रेस नेता और बॉलीवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के पुत्र लव सिन्हा बांकीपुर विधानसभा सीट से कांग्रस की टिकट पर किस्मत आजमा रहे हैं. उस सीट पर उन्हें कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ रहा है. भाजपा की ओर से नितिन नवीन के साथ-साथ प्लुरल्स की पुष्पम प्रिया चौधरी उस सीट पर अपनी दावेदारी पेश कर रहीं हैं. 

17:01 November 03

वीडियो

पटनाःबिहार विधानसभा चुनाव 2020 के दूसरे चरण के 17 जिलों के 94 सीटों पर मतदान हो रहे हैं. कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने बड़े बेटे लव सिन्हा और पत्नी पूनम सिन्हा के साथ संत सेवरेन्स हाई स्कूल में मतदान किया. उन्होंने दावा किया कि अगर ईवीएम में कोई गड़बड़ी न की जाए तो लव सिन्हा की जीत तय है. 

बिहार चुनाव 2020 में अगर ईवीएम में कोई गड़बड़ी नहीं हुई तो बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से लव सिन्हा की जीत तय है. जनता अब बदलाव चाहती है. लोग महागठबंधन के पक्ष में वोट कर रहे हैं. इस बार तेजस्वी यादव का सीएम बनना तय है.-शत्रुघ्न सिन्हा, कांग्रेस नेता 

बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था चुस्त
बिहारी बाबू के बड़े बेटे लव सिन्हा बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन के प्रत्याशी हैं. उनका सामने एनडीए के उम्मीदवार नितिन नवीन और प्लुरल्स पार्टी की उम्मीदवार पुष्पम प्रिया चुनावी मैदान में हैं. बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 3,91,100 मतदाता हैं. इस सीट पर दूसरे चरण में मतदान हो रहा है. कोरोना काल में मतदान को लेकर चुनाव आयोग ने कई गाइडलाइंस जारी किए गए हैं. सभी बूथों पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है. 

तीन चरण में बिहार चुनाव 2020
बता दें कि बिहार में तीन चरण में चुनाव हो रहे हैं. बिहार चुनाव 2020 के पहले चरण में 16 जिलों के 71 सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका है. दूसरे चरण का मतदान आज जारी है. वहीं तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को 15 जिलों के 78 सीटों पर होगा. 10 नवंबर को मतगणना होगी. 

16:25 November 03

नाव से वोट देने जा रहे लोग लोकतंत्र के इस महापर्व में मिसाल पेश कर रहे हैं

वीडियो

बेतियाः पश्चिमी चंपारण जिले के बेतिया में 7 किलोमीटर पैदल दूरी तय कर नाव से वोट देने जा रहे लोग लोकतंत्र के इस महापर्व में मिसाल पेश कर रहे हैं. लोकतंत्र के महापर्व में नौतन विधानसभा के बैरिया के मसान ढ़ाप के पुरुष और महिला सात किलोमीटर पैदल दूरी तय कर रहे हैं. इन लोगों के जज्बे को सभी लोग सराह रहे हैं. सुर्यपुर में लगभग 1300 मतदाता हैं और मसाम ढाप में लगभग 5000 मतदाता है. ये लोग हर चुनाव में पैदल दूरी तय कर बूथ पर पहुंचते हैं.

अबकी बार इन मतदाताओं ने ऐसी सरकार बनाने का मन बनाया है, जो इनके लिए पुल और सड़क बनाएं. जिससे इनको अगली बार मतदान करने पैदल नहीं आना पड़े. इन लोगों का कहना है कि चुनाव के वक्त हर साल जनप्रतिनिधि, नेता वादा करते हैं कि पुल का निर्माण हो जाएगा, लेकिन जब भी चुनाव पड़ता है तो उन्हें नाव के सहारे ही वोट देने जाना पड़ता है. लोगों का कहना है कि यह चुनावी जुमला रहता है. जनप्रतिनिधि कहते हैं टेंडर हो गया है, नापी भी हो चुका है. पुल का निर्माण जल्द हो जाएगा. लेकिन आज तक पुल का निर्माण नहीं हुआ.बहरहाल इन लोगों के जज्बे को सलाम है, जो सात किलोमीटर दूरी तय कर लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग ले रहे हैं. बता दें कि पश्चिमी चंपारण जिले के 3 विधानसभा सीटों पर मतदान चल रहा है.

16:09 November 03

फतुहा निर्वाचन क्षेत्र से जबरन वोट डलवाने का मामला सामने आया

वीडियो

पटना: राजधानी के फतुहा निर्वाचन क्षेत्र से जबरन वोट डलवाने का मामला सामने आया है. थाने पहुंचे मतदाता परिवार ने एक खास पार्टी के कार्यकर्ताओं पर संगीन आरोप लगाया है. हमले के बाद पीड़ित परिवार फतुहा थाने पहुंचा और खास दल के समर्थकों पर पिटाई का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराई. 

पीड़ित परिवार के मुताबिक एक खास दल के कार्यकर्ताओं ने उन्हें उनकी पार्टी के पक्ष वोटिंग करने का दबाव बनाया था. जब इनकार किया तो उनके और परिवार के साथ मारपीट की गई. कवींद्र के साथ उनके परिवार की महिलाओं ने भी थाने पहुंचकर अपना बयान दर्ज करवाया. 

जांच में जुटी पुलिस
वहीं, कवींद्र की हालत देख साफ लग रहा है कि उसके साथ मारपीट हुई है. फिलहाल, पुलिस को मामले की लिखित शिकायत दी गई है. आगे की कार्रवाई जारी है.

16:08 November 03

सांसद रामकृपाल यादव अनोखे अंदाज में वोटिंग करने पहुंचे.

वीडियो-

पटना:बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य के 94 सीटों पर दूसरे चरण में मतदान जारी है. मंत्री और सांसद लगातार वोटिंग भी कर रहे हैं. इसी बीच पाटलिपुत्र से बीजेपी के सांसद रामकृपाल यादव अनोखे अंदाज में वोटिंग करने पहुंचे. वो स्कूटी पर सवार होकर जमाल रोड स्थित बूथ पर पहुंचकर मताधिकार का प्रयोग किया.

"एनडीए इस समय मजबूत स्थिति में है. पटना ही नहीं पूरे बिहार में एनडीए की मजबूत स्थिति है. आज 94 सीटों पर मतदान हो रहा है. सभी सीटों पर एनडीए के ही उम्मीदवार जितेंगे."- रामकृपाल यादव, सांसद, बीजेपी

'विपक्ष कर रहा बयानबाजी'  
इस मौके उन्होंने कहा कि इस बार फिर से एनडीए की सरकार बनेगी. जिस तरह से सीएम नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश और बिहार के विकास के लिए काम किया है. इसको देखते हुए जनता वोट करेगी. विपक्ष सिर्फ बयानबाजी ही कर रहा है. जब उनको करने के लिए मिला तो कुछ नहीं किया. इसलिए एनडीए 10 नवंबर को फिर से सरकार बनाने जा रही है.

जनता से वोट करने की अपील  
इससे पहले सीएम नीतीश कुमार, राज्यपाल फागू चौहान, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी मतदान किया. उन्होंने मतदान करने के बाद प्रदेश की जनता से वोटिंग करने की अपील की. वहीं, सभी राजनीतिक दलों ने इस चुनाव में अपनी-अपनी सरकार बनाने का दावा किया.

10 नवंबर को वोटों की गिनती  
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को समाप्त हो गया. वहीं, दूसरे चरण का मतदान आज जारी है. तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को होगा. वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी.

15:48 November 03

छपरा में तोड़ी गई ईवीएम

छपरा के अमनौर में ईवीएम तोड़े जाने की खबर आ रही है

15:35 November 03

13:52 November 03

एक बजे तक बिहार में कुल 32.82% मतदान

13:51 November 03

नालंदा : वोट कर पोलिंग बूथ से बाहर निकले बुजुर्ग की मौत

13:28 November 03

वोटिंग में मुजफ्फरपुर टॉप पर, तो दरभंगा में सबसे कम 15.65% मतदान, 12 बजे तक बिहार में कुल 32.68% मतदान.

12:16 November 03

रविशंकर प्रसाद ने डाला वोट

रविशंकर प्रसाद ने डाला वोट

केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने पटना के एक मतदान केंद्र में अपना वोट डाला. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार की जनता शांति, सुरक्षा और विकास चाहती है ये तीनों NDA की सरकार ने दिया है. हमारे पीएम विश्वास करते हैं कि जब तक बिहार का विकास नहीं होगा तब तक देश का विकास नहीं होगा. बिहार की जनता इस पूरे संदेश को समझती है। इस चुनाव में हम लोगों की निर्णायक विजय होगी. 

11:52 November 03

बिहार में 11 बजे तक वोटिंग प्रतिशत 19.26 %

बिहार विधान सभा चुनाव के तीन चरण

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सुबह 11 बजे तक 19.26% मतदान हुए. आज बिहार के 17 जिलों की 94 सीटों पर मतदान हो रहा है. 

11:09 November 03

नालंदा में ईवीएम मशीन खराब

नालंदा के राजगीर में ईवीएम मशीन खराब, बूथ संख्या- 126-27 की मशीन खराब होने के बाद लोगों ने किया हंगामा

10:00 November 03

मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचाते स्काउट एवं गाइड के वॉलिंटियर्स

स्काउट एवं गाइड के वॉलिंटियर

जिला सारण में PwD मतदाताओं को मतदान के दौरान सहयोग उपलब्ध कराते स्काउट एवं गाइड के वॉलिंटियर-

09:55 November 03

नित्यानंद राय ने किया मतदान

नित्यानंद राय ने किया मतदान

गृह राज्य मंत्री और भाजपा नेता नित्यानंद राय ने हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र के करनपुरा में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. 

09:47 November 03

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में मतदान किया

नीतीश कुमार ने किया मतदान

09:46 November 03

तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी ने डाला वोट

तेजस्वी यादव ने किया मतदान

तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी ने पटना में वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में मतदान किया. तेजस्वी यादव ने कहा, 'आज बिहार के लोग पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, महंगाई,सुनवाई वाली सरकार चाहते हैं. मुझे पूरा भरोसा है कि लोकतंत्र में सब लोग अपने मतों का इस्तेमाल करके बदलाव जरूर करेंगे.

राबड़ी देवी ने कहा कि बिहार में बदलाव की गंगा बह रही है.

09:38 November 03

सुबह नौ बजे तक 8.08 प्रतिशत मतदान हुआ.

09:35 November 03

तेज प्रताप यादव ने वोट डालने की अपील की

बिहार विधानसभा चुनाव में हसनपुर सीट से चुनाव लड़ रहे राजद नेता तेज प्रताप यादव कहते हैं कि जनता बिहार में बदलाव चाहती है. मैं लोगों से वोट डालने की अपील करता हूं. 

09:00 November 03

मतदाताओं को सर्टिफिकेट

मतदाताओं को सर्टिफिकेट

बिहार में आज विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान चल रहे हैं, पटना में मतदान करने वाले मतदाताओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया. 

08:20 November 03

📍पहले घंटे बिहार के 17 जिलों में मतदान प्रतिशत 3.7% रहा.

08:00 November 03

साइकिल पर दादी के साथ पहली बार वोट डालने पहुंची लड़की

साइकल में दादी के साथ पहुंची लड़की

दूसरे चरण के मतदान के लिए एक लड़की साइकिल पर अपनी दादी के साथ पटना के मतदान केंद्र पहुंची. वह बोली कि मैं यहां अपनी दादी के साथ आई हूं. मैं पहली बार मतदान करूंगी. मुझे उम्मीद है कि हमारे पास युवाओं के लिए रोजगार के अब अधिक अवसर होंगे. 

07:39 November 03

उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने पटना में किया मतदान

सुशील मोदी ने डाला वोट

पटना के राजेंद्र नगर के सेंट जोसेफ हाई स्कूल के मतदान केंद्र संख्या 4 पर वोट डालने के बाद उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी बोले कि मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे अपने घरों से बाहर निकलें, अपना वोट डालें, सामाजिक दूरियां बनाए रखें और नकाब पहने रहें. 

07:31 November 03

लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने राघोपुर के एक स्कूल में मतदान संख्या 24 पर अपना वोट डाला.

चिराग पासवान ने डाला वोट

चिराग ने मत डालने के बाद कहा कि 'आप मुझसे लिखित में ले सकते हैं कि नीतीश कुमार 10 नवंबर के बाद फिर कभी सीएम नहीं होंगे. मेरी कोई भूमिका नहीं होगी, मुझे 'बिहार पहले, बिहारी पहले' चाहिए. मैं चाहता हूं कि 4 लाख बिहारियों के सुझावों द्वारा तैयार किए गए विजन डॉक्यूमेंट के अनुसार काम किया जाए' 

07:28 November 03

राज्यपाल फागू चौहान ने डाला वोट

राज्यपाल फागू चौहान ने डाला वोट

राज्यपाल फागू चौहान ने मतदान किया. उन्होंने कहा कि, मैं लोगों से बड़ी संख्या में चुनाव में भाग लेने की अपील करता हूं. मुझे उम्मीद है कि मतदान प्रतिशत पिछली बार की तुलना में अधिक होगा. 

07:26 November 03

पीएम मोदी की ज्यादा से ज्याद वोटिंग की अपील

पीएम ने ट्वीट कर वोट डालने की अपील की

पीएम ने ट्वीट कर कहा, 'बिहार विधानसभा चुनावों में आज दूसरे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे. सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि वे भारी संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के इस उत्सव को सफल बनाएं. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ ही मास्क जरूर पहनें.'

07:25 November 03

पटना की नौ सीटों पर मतदान शुरू

पटना की नौ सीटों पर मतदान शुरू

पटना की 9 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. बख्तियारपुर, दीघा, बांकीपुर, कुम्हरार, पटना साहिब, फतुआ, दानापुर, मनेर और फुलवारी निर्वाचन क्षेत्र की जनता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रही है.

07:23 November 03

पटना में मतदान केंद्र में हाथ सैनिटाइज करने के पश्चात तापमान की जांच कराते हुए मतदाता

पटना में वोट डालने पहुंचे मतदाता

07:09 November 03

पटना के आदर्श बूथ में मतदान की सारी तैयारियां कर ली गई हैं. बस कुछ ही देर में यहां मतदाता आने लगेंगे.

आदर्श बूथ में मतदान की तैयारियां

06:43 November 03

बिहार विधान सभा चुनाव लाइव अपडेट

पटना :बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत प्रदेश के 17 जिलों की 94 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. इस चरण में करीब 2.85 करोड़ मतदाता चुनाव मैदान में उतरे 1500 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. चुनाव आयोग ने कोविड-19 से बचाव के लिए निर्धारित मापदंडों के पालन के साथ निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा की एक तिहाई सीटों पर इस चरण में मतदान होगा. ये 94 विधानसभा सीटें 17 जिलों में स्थित हैं. इस चरण में जिन प्रमुख उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा उनमें राजद के तेजस्वी यादव शामिल हैं. तेजस्वी विपक्षी महागठबंधन की और से मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी हैं .

तेजस्वी यादव (31) वैशाली जिले की राघोपुर विधानसभा सीट से दूसरी बार जीत दर्ज करने के लिए चुनाव मैदान में हैं. उन्होंने 2015 में भाजपा के सतीश कुमार को हराकर यह सीट फिर अपनी पार्टी के लिए जीती. सतीश ने 2010 में इस सीट पर यादव की मां और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को हराया था. भाजपा ने इस बार भी सतीश कुमार को ही यादव के खिलाफ मैदान में उतारा है.

वहीं, तेजस्वी के बड़े भाई तेजप्रताप यादव हसनपुर से राजद प्रमुख लालू प्रसाद के समधी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के टिकट पर परसा से चुनावी मैदान में हैं.

इसके अतिरिक्त पथ निर्माण मंत्री और भाजपा विधायक नंदकिशोर यादव (पटना साहिब), जदयू विधायक और ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार (नालंदा), भाजपा विधायक और सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह (मधुबन), और जदयू नेता और राज्य मंत्री रामसेवक सिंह (हथुआ) से चुनावी मैदान में हैं .

पटना की बांकीपुर सीट से कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा भी इस चरण में अपना भाग्य आजमा रहे हैं. उनका प्रमुख रूप से मुकाबला भाजपा के विधायक नितिन नबीन के साथ होगा .

हरनौत (नालंदा) निर्वाचन क्षेत्र, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गांव है, भी इस चरण में मतदान करने जा रहा है.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत 94 विधानसभा सीटों पर तीन नवंबर को मतदान के लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं . सभी 41,362 मतदान केन्द्रों के लिए 41,362—41,362 सेट ईवीएम एवं वीवीपैट का प्रबंध किया गया है .

निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी मतदान केंद्रों अर्द्धसैनिक की तैनाती की गयी है.

स्वच्छ एवं निष्पक्ष चुनाव की तैयारियों के तहत राज्य स्तर पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय में 'स्टेट कॉल सेन्टर” कार्यरत है, जो सुबह सात बजे से रात नौत बजे तक संचालित होगा. इसके लिए आम मतदाता 1800-345-1950 पर कॉल करके सम्पर्क कर सकते हैं. इसी तरह जिला स्तरीय कॉल सेन्टर के लिए 1950 नम्बर डायल किया जा सकता है. इसके अलावा राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष में दूरभाष (0612-2215978) कार्यरत रहेगा.

बिहार विधान सभा निर्वाचन के तहत कोविड गाइडलाइन्स के अनुपालन के संबंध में तमाम एहतियाती कदम उठाये गये हैं. मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की अनुशासित पंक्तिबद्धता के लिए तैयारियाँ पूरी कर ली गयी हैं.

कोरोना से बचाव के लिए पूरे राज्य में हैंड सैनिटाइजर्स (100 एमएल) की 1278224 बोतल, हैंड सैनिटाइजर्स (500 एमएल) की 639156 बोतल, 106526 इन्फ्रारेड थर्मोमीटर, 2557882 ग्लब्स (दस्ताना जोड़ी में), 66090800 दस्ताना (एक हाथ का), 5625831 मास्क एवं 1278221 फेस शील्ड उपलब्ध कराये गये हैं.

बिहार विधानसभा चुनाव में पहली बार प्रदेश की राजधानी पटना सिटी में 80 वर्ष से अधिक आयु के और दिव्यांग मतदाताओं को मुफ्त परिवहन सुविधा प्रदान की गयी है .

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत जिन 94 विधानसभा क्षेत्रों में 3 नवंबर को मतदान होने हैं, उनमें पटना जिला के दीघा, बांकीपुर, कुम्हरार, पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र पटना नगर क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं.

अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) जितेंद्र कुमार ने भाषा को बताया कि सभी मतदान केंद्रों और इमारतों में पर्याप्त संख्या में अर्धसैनिक बल तैनात किए गए हैं. स्थानीय पुलिस का उपयोग अर्धसैनिक बलों के पूरक के रूप में किया गया है, जहां भी आवश्यक हो. नदियों के किनारे पडने वाले इलाकों में पुलिस द्वारा गश्ती किए जाने के साथ हवाई निगरानी भी की जाएगी और इसके लिए दो हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया जाएगा.

बिहार विधान सभा के दूसरे चरण के तहत जिन निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होना है वे राज्य के 17 जिलों पश्चिमी चम्पारण, पूर्वी चम्पारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, नालंदा तथा पटना में पड़ते हैं | इस चरण में कुल 1463 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिनमें 146 महिला तथा एक ट्रान्सजेण्डर उम्मीदवार शामिल हैं. कुल 2,85,50,285 मतदाता हैं, जिनमें 1,35,16,271 महिला और 980 ट्रान्सजेण्डर मतदाता हैं.

महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 27 उम्मीदवार तथा दरौली विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम चार उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं .

इस चरण में राजग में शामिल भाजपा के 46 एवं जदयू के 43 और वीआईपी के पांच उम्मीदवार मैदान मे हैं.

विपक्षी महागठबंधन में शामिल राजद के 56 उम्मीदवार, कांग्रेस के 24, वामदलों के 14 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.

लोकजनशक्ति पार्टी के 52 उम्मीदवार मैदान में हैं. इन सीटों में से दो पर 2015 में राजग के साथी के तौर पर लोजपा ने जीत दर्ज की थी.

रालोसपा के 36, बसपा के 33 तथा लोजपा के 52प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपना-अपना भाग्य आजमा रहे हैं.

द्वितीय चरण में वैसे मतदान केन्द्र जहाँ मतदान का समय सामान्य समय (पूर्वाहन 07:00 बजे से अपराहन 06:00 बजे तक) से भिन्‍न होगा उनमें दरभंगा जिला का कुशेश्वरस्थान एवं गौडाबौराम, मुजफ्फरपुर का मीनापुर, पारू एवं साहेबगंज, वैशाली जिला का राघोपुर तथा खगडिया जिला के अलौली एवं बेलदौर शामिल हैं, जहां मतदान का समय सुबह सात बजे से अपराहन 4 बजे तक निर्धारित किया गया है.

Last Updated : Nov 3, 2020, 8:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details