लखनऊ : कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इस महामारी के खिलाफ जंग में उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के छह या उससे अधिक मामलों वाले 15 जिलों के सर्वाधिक प्रभावित इलाकों/क्षेत्रों को आगामी 15 अप्रैल तक सील करने के आदेश दिए हैं. खबर के मुताबिक, इन जिलों में 15 अप्रैल तक पाबंदियां लागू रहेंगी.
गृह विभाग के प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी ने बुधवार को बताया, 'उत्तर प्रदेश में 15 ऐसे जिले हैं जहां कोविड-19 के छह या उससे ज्यादा मामले आए हैं. इन सभी जिलों में संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित क्षत्रों को आगामी 15 अप्रैल तक के लिए सील किया जाएगा.'
उन्होंने बताया कि इन 15 जिलों— आगरा, लखनऊ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, फिरोजाबाद, कानपुर, वाराणसी, शामली, मेरठ, बरेली, बुलंदशहर, बस्ती, महराजगंज, सीतापुर और सहारनपुर में कोविड-19 के हॉट स्पॉट को आज शाम तक चिह्नित करके आवश्यक कार्यवाही की जाएगी.