दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दस राज्यों से कोरोना के 76 फीसदी केस : स्वास्थ्य मंत्रालय

स्वास्थ्य मंत्रायल ने सोमवार को बताया कि देशभर में 76 प्रतिशत से अधिक कोरोना के केस 10 राज्यों से हैं. वहीं भारत में रिकवरी रेट भी 80 प्रतिशत से अधिक है.

By

Published : Sep 21, 2020, 10:00 PM IST

कोरोना के 76 फीसदी मामले
कोरोना के 76 फीसदी मामले

नई दिल्ली: देशभर के 10 राज्यों में कोरोना के 76 प्रतिशत से अधिक नए मामलों की पुष्टि हुई हैं. इन राज्यों में 86 फीसदी मृत्यु भी रिकार्ड की गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को इसकी जानकारी दी है.

देश में पिछले 24 घंटों में कुल 86,961 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं, जहां अकेले महाराष्ट्र में 20,627 और कर्नाटक में 8,000 मामले सामने आए है. आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु में 5000-7000 मामले सामने आए हैं.

पिछले 24 घंटों में देश में 1130 मौतें भी हुईं. महाराष्ट्र में 455, कर्नाटक 101 और उत्तर प्रदेश में 94 मौंते रिकार्ड की गई है. केरल, ओडिशा, दिल्ली, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश भी अधिकतम मामले दर्ज किए हैं.

भारत में लगातार तीसरे दिन भी कोरोना से रिकवरी 90 हजार से ज्यादा रही. अब कोरोना से ठीक हुए मरीजों की संख्या 43 लाख से अधिक हो गई है.

गौरतलब है कि भारत में रिकवरी दर भी 80 प्रतिशत तक पहुंच गई है. पिछले 24 घंटों में 93,356 नए कोरोना के मरीजों की पुष्टि हुई है. अंडमान और निकोबार द्वीप, दमन और दीव, बिहार में कोविड 19 रोगियों की 90 प्रतिशत से अधिक रिकवरी दर्ज की गई है.

तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, राजस्थान, तेलंगाना, असम और ओडिशा में 81% से 89 प्रतिशत के बीच रिकवरी रेट है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details