दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Karnataka News : महिला के भेष में मांगता था भीख, ऐसे खुली पोल - कर्नाटक खबर

कर्नाटक में एक अजीब मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जो महिला के भेष में भीख मांगता था (bengaluru man caught begging). पढ़ें पूरी खबर.

bengaluru man caught begging
भिखारी पकड़ा गया

By

Published : Jul 15, 2023, 3:57 PM IST

बेंगलुरु: महिला बनकर सड़कों पर भीख मांगने वाले शख्स को पकड़ा गया है (bengaluru man caught begging). पुलिस ने शनिवार को बताया कि ऐसा लगता है कि वह ऐश की जिंदगी बिताने के लिए भीख मांगता था. हैरान करने वाला ये है कि उसकी पत्नी और बच्चों को इसके बारे में कुछ भी पता नहीं था.

आरोपी चेतन

चेतन नाम के इस शख्स को बेंगलुरु के बागलगुंटे पुलिस स्टेशन की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक, चेतन के घर में एक अलग कमरा था जहां वह महिला के रूप में तैयार होने का सारा सामान छिपाकर रखता था.

वह उस कमरे में किसी को भी आने की इजाजत नहीं देता था. चेतन हर सुबह काम के लिए घर से निकलता था. पहले वह महिला के कपड़े पहनता था और फिर भीख मांगता.

उसके परिवार को इस बात पर कभी संदेह नहीं हुआ कि चेतन सड़कों पर भीख मांगता है. पुलिस ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि चेतन ने अच्छी रकम कमाने के लिए भीख मांगने का सहारा लिया. वह खुद को एक महिला भिखारी का भेष बनाकर ट्रांसजेंडरों के साथ घूमता था और लोगों से पैसे मांगता था. नागासंद्रा मेट्रो स्टेशन उन क्षेत्रों में से एक था जहां वह भिखारी के रूप में अक्सर जाया करता था.

ऐसे खुली पोल :चेतन के बारे में खुलासा तब हुआ जब उसने नागासंद्रा मेट्रो स्टेशन के पास अवैध रूप से शेड बनाने का प्रयास किया. 13 जुलाई को बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीएमआरसीएल) के अधिकारी स्थानीय लोगों के साथ वहां निरीक्षण के लिए आए.

जब निरीक्षण चल रहा था, तभी चेतन ने एक स्थानीय महिला के साथ अभद्र व्यवहार किया. स्थानीय लोगों के साथ हाथापाई हुई जिसमें चेतन की पिटाई हुई, जिसके बाद उसकी पहचान उजागर हो गई.

घटना के बाद बागलगुंटे पुलिस मौके पर पहुंची और चेतन को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस ने कहा कि वह भीख क्यों मांगता था और महिला का भेष बनाकर क्यों आता था, इसकी जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details