बेंगलुरु: महिला बनकर सड़कों पर भीख मांगने वाले शख्स को पकड़ा गया है (bengaluru man caught begging). पुलिस ने शनिवार को बताया कि ऐसा लगता है कि वह ऐश की जिंदगी बिताने के लिए भीख मांगता था. हैरान करने वाला ये है कि उसकी पत्नी और बच्चों को इसके बारे में कुछ भी पता नहीं था.
चेतन नाम के इस शख्स को बेंगलुरु के बागलगुंटे पुलिस स्टेशन की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक, चेतन के घर में एक अलग कमरा था जहां वह महिला के रूप में तैयार होने का सारा सामान छिपाकर रखता था.
वह उस कमरे में किसी को भी आने की इजाजत नहीं देता था. चेतन हर सुबह काम के लिए घर से निकलता था. पहले वह महिला के कपड़े पहनता था और फिर भीख मांगता.
उसके परिवार को इस बात पर कभी संदेह नहीं हुआ कि चेतन सड़कों पर भीख मांगता है. पुलिस ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि चेतन ने अच्छी रकम कमाने के लिए भीख मांगने का सहारा लिया. वह खुद को एक महिला भिखारी का भेष बनाकर ट्रांसजेंडरों के साथ घूमता था और लोगों से पैसे मांगता था. नागासंद्रा मेट्रो स्टेशन उन क्षेत्रों में से एक था जहां वह भिखारी के रूप में अक्सर जाया करता था.