कोलकाता : शुभेंदु अधिकारी (Shuvendu Adhikari) के बाद आज बंगाल भाजपा (West Bengal BJP) के तीन सांसद दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं. पार्टी हाईकमान के बुलावे पर भाजपा सांसद (BJP MP) अर्जुन सिंह (Arjun Singh), सौमित्र खान (Soumitra Khan) और निशीथ प्रमाणिक (Nishit Pramanik) बुधवार की सुबह दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. अचानक तीन सांसदों के दिल्ली जाने को लेकर अटकलें जोरों पर हैं.
सूत्रों के मुताबिक, बंगाल में चुनाव (Bengal Election) के बाद हुई हिंसा को लेकर दिल्ली में एक बैठक बुलाई गई, जिसमें उन्हें शामिल होने को कहा गया है. वे इसी मुद्दे पर राष्ट्रपति को एक ज्ञापन सौंप सकते हैं.
उधर, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विधायक और पश्चिम बंगाल विधानसभा (West Bengal Assembly) में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी (suvendu adhikari) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से आज उनके आधिकारिक आवास- 7 लोक कल्याण मार्ग में मुलाकात की.
पढ़ेंःमुख्य धारा में जितिन का स्वागत है : ज्योतिरादित्य सिंधिया