गोलाघाट (असम) : असम में पहले चरण का मतदान होने में अब सात दिनों से भी कम समय बाकी रह गया है. सत्तारूढ़ भाजपा और कांग्रेस प्रचार में पूरी ताकत झोंक रहे हैं. इसी कड़ी में भाजपा की चुनावी रैली को संबोधित करने पीएम मोदी गोलाघाट के बोकाखाट में पहुंचे. पीएम मोदी ने कहा कि असम में पर्यटन को लेकर असीमित संभावनाएं हैं. उन्होंने दावा किया कि तेल के संदर्भ में असम में 40 हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश हुआ है.
पीएम मोदी ने कहा कि असम में दूसरी बार डबल इंजन की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि असम में हर घक जल पहुंचाने पर लगातार काम किया जा रहा है. गैंडों का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इन्हें बचाना एक बड़ी चुनौती थी. उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकाल में गैंडों के दुश्मनों को जेल भेजा गया.
उन्होंने कहा कि पर्यावरण के प्रति हमारी जिम्मेदारी है. बैंबू के उत्पादों का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सरकार इस दिशा में लगातार मदद कर रही है.