दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के परिणाम से पहले बोले गहलोत- कोई भी जीते, जीत कांग्रेस की होगी - Mallikarjun Kharge Shashi Tharoor

कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव का परिणाम बुधवार को घोषित होना है. कांग्रेस अध्यक्ष की दौड़ में वरिष्ठ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच मुकाबला है.

अशोक गहलोत
अशोक गहलोत

By

Published : Oct 18, 2022, 9:23 PM IST

Updated : Oct 19, 2022, 5:20 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के नतीजे घोषित होने से एक दिन पहले दिल्ली राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि चुनाव कोई भी जीते, लेकिन जीत कांग्रेस की होगी. मीडिया से बात करते हुए गहलोत ने कहा कि अनुभव का कोई विकल्प नहीं है. मल्लिकार्जुन खड़गे का लंबा अनुभव है. शशि थरूर के पास अंतरराष्ट्रीय अनुभव है..जो भी जीतेगा, जीत कांग्रेस की होगी.

कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए सोमवार को वोटिंग हुई थी और चुनाव परिणाम बुधवार को घोषित किया जाएगा. कांग्रेस अध्यक्ष की कुर्सी के लिए वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच मुकाबला है. गौरतलब है कि शुरुआत में अशोक गहलोत कांग्रेस अध्यक्ष पद की रेस में सबसे आगे बताए जा रहे थे. वह कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की पहली पसंद भी बताए जा रहे थे. लेकिन राजस्थान में हुए एक राजनीतिक घटनाक्रम के कारण उन्होंने खुद को कांग्रेस अध्यक्ष पद की रेस से अलग कर लिया था.

यह भी पढ़ें- गहलोत का दावा- मेरे और गांधी परिवार के रिश्ते विनोबा भावे और गीता माता के रिश्तों की तरह तर्क से परे

Last Updated : Oct 19, 2022, 5:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details