दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'वोकल फॉर लोकल' को जन आंदोलन बनाने में हुनर हाट अहम भूमिका निभा रहे : नकवी - हुनर हाट

स्वदेश में बने उत्पादों को देश में खरीदे और बेचे जाने के साथ ही इन्हें बनाने वालों को प्रोत्साहित करने के लिए वोकल फॉर लोकल अभियान चलाया जा रहा है. इसको लेकर मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि हुनर हाट इस अभियान में अहम भूमिका निभा रहा है.

वोकल फॉर लोकल
वोकल फॉर लोकल

By

Published : Feb 27, 2021, 5:01 PM IST

नई दिल्ली :केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि वोकल फॉर लोकल को जन आंदोलन बनाने में हुनर हाट अहम भूमिका निभा रहा है.

हुनर हाट कलाकारों को प्रोत्साहित करने की अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की महत्वाकांक्षी पहल है.

जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा आयोजित 26वें हुनर हाट में संवाददाताओं से नकवी ने कहा कि 20 फरवरी को शुरू हुए इस हुनर हाट में अब तक 12 लाख से अधिक लोग आ चुके हैं.

उन्होंने कहा कि 1 मार्च 2021 तक चलने वाले हुनर हाट में अगले दो दिन में आने लोगों की संख्या 16 लाख तक पहुंचने की उम्मीद है.

उल्लेखनीय है कि 10 दिवसीय हुनर हाट का उद्घाटन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया था.

वोकल फॉर लोकल को लेकर बोले मुख्तार अब्बास नकवी

नकवी ने कहा कि अब तक कई केंद्रीय मंत्री, संसद सदस्य, वरिष्ठ नौकरशाह, विभिन्न देशों के राजनयिक, जाने-माने उद्योगपति हुनर हाट में दस्तकारों, शिल्पकारों, कलाकारों की हौसलाअफजाई करने आ चुके हैं.

पढ़ें :-खिलौना मेला उद्घाटन में बोले PM- Hand Made in India की बढ़ रही डिमांड

उन्होंने कहा कि मंत्रालय की महत्वकांक्षी पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वोकल फॉर लोकल अभियान की प्रवर्तक बन गई है और लोग करोड़ों रुपये के हस्तनिर्मित उत्पाद देसी कलाकारों से खरीद रहे हैं.

नकवी ने कहा कि जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित हुनर हाट में आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, केरल, लद्दाख, मध्य प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, नागालैंड, ओडिशा, पुडुचेरी, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल सहित देश के 31 से अधिक राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों से 600 से अधिक दस्तकार, शिल्पकार, कारीगर शानदार स्वदेशी उत्पादों के साथ शामिल हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details