दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लड़ाई के समय इस्तेमाल के लिए अगले साल नई वर्दी पेश करेगी सेना - आर्मी की नई वर्दी

सेना अगले साल से अपने कर्मियों के लिए एक हल्की और अधिक जलवायु अनुकूल वर्दी पेश करने के लिए तैयार है, जिसे लड़ाई के दौरान पहना जा सकेगा. कई देशों की सैन्य वर्दी पर व्यापक विचार-विमर्श और विश्लेषण के बाद इस नई वर्दी को अंतिम रूप दिया गया है.

file photo
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Dec 2, 2021, 6:52 PM IST

नई दिल्ली : सेना अगले साल से अपने कर्मियों के लिए एक हल्की और अधिक जलवायु अनुकूल वर्दी पेश करने के लिए तैयार है, जिसे लड़ाई के दौरान पहना जा सकेगा. इस मामले से परिचित व्यक्तियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि नई वर्दी 15 जनवरी को सेना दिवस परेड में प्रदर्शित होने की उम्मीद है.

पता चला है कि कई देशों की सैन्य वर्दी पर व्यापक विचार-विमर्श और विश्लेषण के बाद इस नई वर्दी को अंतिम रूप दिया गया है.

पढ़ें -दिसंबर के दूसरे पखवाड़े में भारत-चीन हो सकती है 14वें दौर की वार्ता

उन्होंने कहा कि नई वर्दी अधिक टिकाऊ होने के साथ-साथ गर्मी और सर्दी दोनों में आरामदायक होगी. इसे सैनिकों की तैनाती के क्षेत्रों और जलवायु परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है. नौसेना ने पिछले साल नई वर्दी पेश की थी.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details