नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ए के एंटनी के बेटे अनिल एंटनी गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गये. केंद्रीय मंत्री व राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल, केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ, राज्यसभा सदस्य व भाजपा के मुख्य प्रवक्ता अनिल बलूनी की मौजूदगी में अनिल एंटनी ने नई दिल्ली के भाजपा मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
अनिल ने इसी साल जनवरी महीने में कांग्रेस पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने गुजरात में 2002 में हुए दंगों पर आधारित ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (बीबीसी) के वृत्तचित्र को भारतीय संस्थानों के विचारों से अधिक महत्व दिए जाने को खतरनाक चलन बताते हुए कहा था कि इससे देश की संप्रभुता प्रभावित होगी. इस प्रतिक्रिया के बाद उन्हें कांग्रेस के भीतर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा था.
इसके बाद उन्होंने पार्टी में अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था. उल्लेखनीय है कि ए के एंटनी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और वह केंद्र सरकार में रक्षा मंत्री जैसे महत्वपूर्ण पद पर रह चुके हैं. पीयूष गोयल ने अनिल एंटनी को पार्टी बैच दिया और औपचारिक ज्वाइनिंग कराई. इस दौरान पीयूष गोयल कहा कि गुरुवार सुबह हमें मोदी जी के भाजपा के भविष्य के लिए मार्गदर्शन और भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए 'अमृत काल' में हमें जो कदम उठाने हैं, उसके बारे में मार्गदर्शन से बहुत लाभ हुआ.
पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में काम कर रहे भाजपा के सभी सदस्यों, कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को मैं अपनी शुभकामनाएं देता हूं. पिछले 9 वर्षों में, मोदी जी की सरकार ने यह सुनिश्चित करने के साथ-साथ सुशासन दिया है कि कल्याणकारी उपायों का लाभ पिरामिड के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे.
भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेते हुए अनिल एंटनी ने कहा कि मेरे पिता और मेरे अलग-अलग विचार हैं, लेकिन मैं अपने जीवन में हमेशा उनका सबसे ज्यादा सम्मान करता हूं और हमेशा करता रहूंगा. इसलिए मेरे पिता के अपमान का कोई सवाल ही नहीं है.