दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Shah In Telangana: तेलंगाना में शाह रविवार को जनसभा को करेंगे संबोधित

अमित शाह 23 अप्रैल को तेलंगाना के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह यहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे. साथ ही ऑस्कर विनिंग फिल्म 'आरआरआर' की टीम से भी मुलाकात करेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 22, 2023, 12:37 PM IST

हैदराबाद : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 23 अप्रैल (रविवार) को तेलंगाना दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान वे हैदराबाद के पास चेवेल्ला में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी. सूत्रों ने कहा कि शाह का दौरा 'संसद प्रवास योजना' कार्यक्रम का हिस्सा है. शाह अपने दौरे के दौरान ब्लॉकबस्टर फिल्म 'आरआरआर' की टीम के कुछ प्रमुख सदस्यों से मिल सकते हैं.

उम्मीद है कि भाजपा नेता शाह फिल्म के प्रतिष्ठित ऑस्कर पुरस्कार जीतने के लिए उसकी टीम को सम्मानित करेंगे. इस साल 'आरआरआर' के 'नाटु नाटु' गीत ने सर्वश्रेष्ठ मूल गीत श्रेणी में अकादमी पुरस्कार जीता. भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि शाह जहां भी जाते हैं हमेशा मशहूर हस्तियों से मिलने की कोशिश करते हैं. उसी के तहत मंत्री ने पिछले साल अपने पिछले दौरों के दौरान अभिनेता जूनियर एनटीआर और नितिन से मुलाकात की थी.

पढ़ें :Amit Shah : ऑस्कर विनर नाटू-नाटू की टीम से होम मिनिस्टर अमित शाह करेंगे मुलाकात

भाजपा सूत्रों ने कहा कि कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद पार्टी तेलंगाना पर अधिक ध्यान देगी और इस राज्य में अपने अभियान को आगे बढ़ाएगी. तेलंगाना में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच हाल में राजनीतिक टकराव बढ़ गया है तथा दोनों दलों के बीच वाकयुद्ध करीब करीब रोजमर्रा की बात हो गई है. भाजपा बीआरएस का विकल्प बनकर उभरने का प्रयास कर रही है क्योंकि पिछले तीन सालों में उसने विधानसभा उपचुनावों एवं वृहद हैदराबाद नगर निगम चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details