नई दिल्ली :केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने गुरुवार को नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा सहित जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की. शाह को केंद्र सरकार और केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन के सुरक्षा अधिकारियों द्वारा जम्मू-कश्मीर में मौजूदा कानून-व्यवस्था की स्थिति पर एक विस्तृत प्रस्तुति दी गई.
सूत्रों ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (National Security Advisor Ajit Doval), जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Lieutenant Governor Manoj Sinha), केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला, जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने बैठक में भाग लिया.
उन्होंने कहा कि नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थिति, सीमा पार से घुसपैठ की कोशिशों और अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों को जिस तरह से निशाना बनाया जा रहा है, उसको लेकर यहां बैठक में चर्चा की गई.
6 अप्रैल को डीजीपी सिंह ने कहा था कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद अभी तक समाप्त नहीं हुआ है, लेकिन यह कम हो रहा है क्योंकि आतंकियों की संख्या अब तक के सबसे निचले स्तर पर आ गई है. उन्होंने कहा कि आतंकवाद की ओर धकेले जाने वाले स्थानीय युवक उस रास्ते को छोड़कर अब मुख्यधारा में लौट आए हैं.