दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना के बढ़ते मामलों पर थोड़ी देर में समीक्षा बैठक करेंगे सीएम केजरीवाल - समीक्षा बैठक करेंगे सीएम केजरीवाल

राजधानी दिल्ली में तेजी से बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज समीक्षा बैठक बुलाई है.

covid19 cases in delhi
समीक्षा बैठक करेंगे सीएम केजरीवाल

By

Published : Apr 12, 2021, 12:07 PM IST

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में तेजी से बढ़ते कोरोना मामलों पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज समीक्षा बैठक बुलाई है. यह बैठक अब से थोड़ी देर बाद शुरू होने वाली है.

बता दें, बीते दिन ही रिकॉर्ड 10 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए थे और 48 लोगों की मौत हुई थी. गंभीर स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बैठक बुलाने का फैसला किया है.

पढ़ें:वैक्सीन की कमी पर संजय राउत बोले- केंद्र सरकार लगातार बन रहा स्वार्थी

आज दोपहर 12 बजे बैठक

जानकारी के मुताबिक यह समीक्षा बैठक 12 बजे शुरू होगी. इस बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अलावा, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और मुख्य सचिव व स्वास्थ्य सचिव भी शामिल होंगे. इस बैठक में अब तक की स्थिति की समीक्षा के साथ कुछ नए फैसले भी लिए जा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details