अयोध्या: रामनगरी अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण के साथ बढ़ते श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए अब सिद्ध पीठ हनुमान गढ़ी में भी सुविधाओं को बढ़ाए जाने की योजना को तैयार किया जा रहा है. इसको लेकर हनुमान गढ़ी मंदिर में पंचों की एक अहम बैठक हुई. इसमे मंदिर के मुख्य द्वार की सीढ़ियों और निकास द्वार की सीढ़ियों को चौड़ा करने के साथ वृद्धजनों को गर्भगृह तक पहुंचाने के लिए लिफ्ट वाली चेयर भी लगाए जाने और मंदिर के परिक्रमा मार्ग को चौड़ा किए जाने की योजना पर सहमति बनी.
हनुमान गढ़ी के गद्दीनशीन प्रेम दास ने बताया कि श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए हनुमान जी महाराज का जो गर्भगृह है इसके चारों तरफ चौड़ीकरण करने का निर्णय हुआ है. इसके साथ ही प्रवेश द्वार और निकास द्वारा इसका भी चौड़ा करने के लिए बात हुई है. इससे आने वाले यात्रियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो.पूरी योजना का संचालन हनुमानगढ़ी की प्राचीन पंचायती व्यवस्था के तहत होगा.
मंदिर के कुछ हिस्सों की रिपेयरिंग और छत को सही करने का कार्य शुरू हो गया है. उन्होंने बताया कि जो यात्री बेहद वृद्ध या दिव्यांग हैं और सीढ़ियों से चढ़कर ऊपर नहीं आ सकते हैं उनके लिए लिफ्ट की सेवा शुरू करने की योजना है. यह योजना सार्वजनिक हित के लिए अखाड़ों की सहमति से बनी है.
इसके अलावा प्रवेश और निकास द्वार संकरा है इसे भी चौड़ा करने की योजना है. इसके अलावा परिक्रमा पथ को भी चौड़ा किया जाएगा. इस पूरी योजना के संचालन में जो भी धन खर्च होगा वह हनुमानगढ़ी देगी इसके लिए सभी अखाड़ों के सरपंचों की आपसी राय हुई है हम कोई सरकारी सहयोग नहीं लेंगे.
ये भी पढ़ेंः Watch: अब ऐसा दिखने लगा है निर्माणाधीन श्रीराम मंदिर, आप भी देखें वीडियो