हैदराबाद : भारती एयरटेल नेटवर्क 5जी के लिए तैयार है. निजी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी ने हैदराबाद शहर में एक वाणिज्यिक नेटवर्क के ऊपर अत्यंत तेज गति की पांचवीं पीढ़ी की सेवाओं का सफलतापूर्वक ‘लाइव’ प्रदर्शन किया है.
यह कदम इस दृष्टि से महत्वपूर्ण है कि दूरसंचार कंपनियों के लिए 5जी अगला मोर्चा है. इसके जरिये वे भविष्य की वृद्धि हासिल कर सकती हैं और अपने राजस्व में बढ़ोतरी कर सकती हैं. ‘डेमो रन’ के लिए कंपनी ने 1800 मेगाहर्ट्ज में मौजूदा खाली स्पेक्ट्रम का इस्तेमाल किया.
पढ़ें : डाउनलोड स्पीड में एयरटेल और अपलोड में वोडाफोन-आइडिया आगे: रिपोर्ट
भारती एयरटेल के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) गोपाल विट्टल ने कहा कई तरीकों से अब हम एक बटन दबाकर 5जी को चालू कर सकते हैं. यह महत्वपूर्ण है कि हमें बेहतर 5जी अनुभव मिले. इसके लिए उचित बैंड में पर्याप्त स्पेक्ट्रम उपलब्ध होना जरूरी है.
एयरटेल 5जी नेटवर्क के लिए तैयार विट्टल ने कहा आज हमने प्रदर्शित किया कि जहां तक एयरटेल की 5जी सेवाओं की बात है, हम इसके लिए तैयार हैं. मुझे हमारे इंजीनियरों पर बहुत गर्व है, जिन्होंने आज टेक सिटी, हैदराबाद में इस अविश्वसनीय क्षमता का प्रदर्शन करने के लिए परिश्रम किया है.