दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अहमदाबाद : हवाई अड्डे पर सफाईकर्मी को मिला 750 अमेरिकी डॉलर से भरा बैग, यात्री को लौटाया - भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण

अहमदाबाद के वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हाउसकीपिंग स्टाफ के एक सदस्य को सफाई के दौरान 750 अमेरिकी डॉलर से भरा बैग मिला, जिसे उसने सीआईएसएफ कर्मियों को सौंप दिया. सीसीटीवी फुटेज की मदद से बैग के मालिक का पता लगा उसे बैग वापस कर दिया गया.

वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा

By

Published : Jun 17, 2021, 6:11 PM IST

नई दिल्ली :अहमदाबाद के वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Vallabhbhai Patel International Airport in Ahmedabad) के हाउसकीपिंग स्टाफ के एक 22 वर्षीय सदस्य ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए बुधवार को सुरक्षा जांच के दौरान एक यात्री द्वारा भूले गए 750 डॉलर (USD 750) की राशि से भरा बैग सीआईएसएफ कर्मियों (CISF Personnel) को सौंप दिया. जिसे बाद में उसके मालिक को दे दिया गया.

ये भी पढ़ें : महाराष्ट्र : पटाखा फैक्ट्री में भीषण धमाका, 10 घायल

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ( Airports Authority of India) के एक अधिकारी के अनुसार, अहमदाबाद हवाई अड्डे पर हाउसकीपिंग स्टाफ के सदस्य जेकी चावड़ा (Jeki Chavda) को सुरक्षा चौकियों पर इस्तेमाल की जाने वाली ट्रे की सफाई करते समय एक पारदर्शी प्लास्टिक बैग में लिपटे हुए 750 अमेरीकी डालर (लगभग 52000 रुपये भारतीय रुपये) मिले थे.

चावड़ा ने सोचा कि सुरक्षा जांच औपचारिकताओं के दौरान यात्रियों में से कोई एक यात्री अपना बैग लेना भूल गया होगा और उसने तुरंत बैग सीआईएसएफ अधिकारियों को सौंप दिया. सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद, सीआईएसएफ ने यात्री का पता लगाया और फ्लाइट में चढ़ने से पहले ही यात्री को उसका बैग सौंप दिया.

ये भी पढ़ें : भारतीय तटरक्षक बल ने बार्ज एमवी मंगलम पर फंसे 16 क्रू को बचाया

गुरुवार को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने जेकी चावड़ा की इस ईमानदारी की प्रशंसा की और कहा कि दयालुता का यह कार्य युवा भारतीयों की अच्छाई और अखंडता में हमारे विश्वास को दोहराते हैं. ये वे मूल्य हैं, जिनसे वास्तविक भारत बना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details