दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

2000 का नोट वापस लेने के बाद विपक्ष ने मोदी सरकार से भारतीय अर्थव्यवस्था पर श्वेत पत्र की मांग की - श्वेत पत्र की मांग

भारत में विपक्षी दलों ने 2000 रुपये के नोट को वापस लेने के बाद केंद्र सरकार से भारतीय अर्थव्यवस्था पर एक श्वेत पत्र की मांग है. शुक्रवार को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने अपने उच्चतम मूल्य के मुद्रा नोट 2,000 रुपये को चलन से वापस लेने की घोषणा की. पढ़ें ईटीवी भारत के संवाददाता गौतम देबरॉय की रिपोर्ट...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 20, 2023, 2:18 PM IST

नई दिल्ली: भारत में विपक्षी दलों ने 2000 रुपये के नोट को वापस लेने के बाद केंद्र सरकार के ऊपर सवाल खड़े किये हैं. 2000 रुपये के नोट वापस लेते समय विपक्षी दलों ने नरेंद्र मोदी सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि क्या इस देश में अर्थव्यवस्था तुगलकी फरमानों से तहत चलती है. विपक्षी नेताओं ने सवाल उठाया कि जो लोग 2000 रुपये के नोट लेने के फैसले का समर्थन कर रहे हैं. इसे प्रधानमंत्री मोदी की दूर्शिता का परिणाम बता रहे हैं. क्या वे मोदी सरकार से अर्थव्यवस्था पर श्वेत पत्र लाने की मांग करेंगे. क्या सरकार में नोटबंदी के बाद से लेकर अबतक की भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिति पर श्वेत पत्र जारी करने की हिम्मत है.

शनिवार को राज्यसभा में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के सांसद बिनॉय विस्म से पूछा भी इसी तरह के सवाल किये. उन्होंने कहा कि 6 साल में किसी मुद्रा का विमूद्रीकरण सरकार की वास्तविक स्थिति और आर्थिक समझारी के अभाव को दर्शाता है. बता दें कि आरबीआई ने शुक्रवार को जनता को 2,000 रुपये के नोटों को बैंको में जमा करने की सलाह दी. यह दो हजार का नोट तब लाया गया था नवंबर 2016 में विमुद्रीकरण के बाद 500 रुपये और 1,000 रुपये के नोटों को वापस ले लिया गया था.

अब आरबीआई ने बैंकों को तत्काल प्रभाव से 2,000 रुपये के नोट जारी ना करने की सलाह दी है. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई-मार्क्सवादी) के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद सीताराम येचुरी ने कहा ने कहा कि सरकार सभी मोर्चों पर विफल रही है. 2000 रुपये के नोट बंद करना उसी क्रम में एक और उदाहरण है. इस कदम ने एक बार फिर 2016 में की गई नोट बंदी के फैसले को सवालों के घेरे में ला दिया है.

पढ़ें : दो हजार के नोट वापस लेगी RBI, 30 सितंबर तक बैंक को वापस करने होंगे

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की नोटबंदी कई लोगों पर एक आपदा के रूप में आयी. करोड़ों लोगों की आजीविका खत्म हो गई. लाइन में लगे हुए सैकड़ों लोगों की जान चली गई. अनौपचारिक अर्थव्यवस्था और एमएसएमई को नोटबंदी ने सबसे अधिक नुकसान पहुंचाया. जिनका रोजगार सृजन और जीडीपी वृद्धि में सबसे अधिक योगदान होता है. येचुरी ने कहा कि मोदी सरकार के द्वारा नोटबंदी करने के बाद नकदी प्रचलन में 83 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार कई गुना बढ़ गया है. कर्नाटक की जनता ने हाल के चुनावों में '40 प्रतिशत कमीशन सरकार' को बड़े पैमाने पर खारिज कर दिया है.

येचुरी ने कहा कि मोदी सरकार हमारी अर्थव्यवस्था का विनाश और राष्ट्रीय संपत्ति की लूट कर रही है. क्रोनी कॉर्पोरेट और सांप्रदायिक गठजोड़ के खिलाफ आवाज बुलंद करने की जरुरत है. येचुरी ने कहा कि जरूरी है कि जनता धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक गणराज्य की रक्षा के लिए संघर्ष में एकजुट होकर सामने आये.

पढ़ें : महाराष्ट्र: ठाणे में दो हजार के नकली नोट जब्त, कीमत 8 करोड़

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि 8 नवंबर 2016 का भूत एक बार फिर देश को डराने आ गया है. उन्होंने कहा कि नोटबंदी बहुप्रचारित कदम इस देश के लिए एक बड़ी आपदा बना हुआ है. पीएम मोदी देश को 2000 के नए नोटों के फायदे गिनाये थे. आज जब छपाई बंद हो गई तो उन सभी वादों का क्या हुआ? उन्होंने कहा कि सरकार को इस तरह के कदम उठाने से पहले अपनी मंशा स्पष्ट करनी चाहिए.

इसके उलट सरकार अपने जनविरोधी और गरीब विरोधी एजेंडे को जारी रखे हुए है. उन्होंने मीडिया पर भी तंज करते हुए कहा कि आशा है कि मीडिया इस तरह के कठोर उपाय पर सरकार से सवाल करेगा. इस कदम के लिए दुनिया में 'चिप की कमी' को जिम्मेदार नहीं ठहराया जायेगा.

पढें : मार्केट में कम हो गए दो हजार रुपये के नोट, जानिए आखिर ऐसा क्यों हुआ

ABOUT THE AUTHOR

...view details