लखनऊ: एसडीएम ज्योति मौर्य विवाद में फंसे होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे की सस्पेंशन की तैयारी हो रही है. डीजी होमगार्ड विजय कुमार की रिपोर्ट के आधार पर विभागीय मंत्री ने भी मनीष दुबे पर कार्रवाई की संस्तुति कर दी है. इस बाबत प्रमुख सचिव होमगार्ड को कार्रवाई करने का आदेश दे दिया गया है.
दरअसल, मनीष दुबे के महिला एसडीएम से करीबी रिश्तों व उसके पति की हत्या की साजिश रचने समेत अन्य तथ्यों की जांच डीआइजी होमगार्ड प्रयागराज रेंज ने की थी. इस जांच रिपोर्ट में मनीष दुबे दोषी पाए गए थे. रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद डीजी होमगार्ड ने मनीष के निलंबन व विभागीय कार्यवाही की संस्तुति करते हुए रिपोर्ट शासन को भेजी थी.
ज्योति मौर्य के पति और महिला होमगार्ड की शिकायत पर हुई थी जांच
बता दें कि होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे पर बरेली में तैनाती के दौरान महिला पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य से करीबी रिश्ते होने का गंभीर आरोप लगा था. उन पर यह आरोप महिला अधिकारी के पति आलोक मौर्य ने लगाया था. आलोक ने अधिकारी पत्नी व कमांडेंट द्वारा मिलकर उनकी हत्या की साजिश रचे जाने की आशंका भी जताई थी. महिला अधिकारी के पति ने कई सबूतों को भी सार्वजनिक किया था. इतना ही नहीं मनीष दुबे पर एक महिला होमगार्ड ने भी गंभीर आरोप लगाए थे. चार वर्ष पहले अमरोहा में तैनात महिला होमगार्ड ने शिकायत की थी कि मनीष दुबे उनका शोषण करते थे.