दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Opposition Unity: बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक में कांग्रेस ने AAP को बुलाया, पटना में नाराज हो गए थे केजरीवाल

विपक्षी दलों की बेंगलुरु में होने वाली बैठक को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. आम आदमी पार्टी (AAP) की तरफ से बताया गया है कि उन्हें कांग्रेस की तरफ से बैठक में शामिल होने का न्यौता मिला है. इससे AAP को अध्यादेश के मुद्दे पर कांग्रेस द्वारा समर्थन मिलने की उम्मीद बनती दिख रही है.

f
f

By

Published : Jul 7, 2023, 9:43 PM IST

नई दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार को लोकसभा चुनाव 2024 में रोकने के लिए विपक्षी नेता एकजुट हो रहे हैं. इसी क्रम में विपक्षी दलों की दूसरी बैठक बेंगलुरु में हो रही. खास बात है कि इसमें कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी (AAP) को निमंत्रित किया है. इस बात की जानकारी AAP नेताओं ने दी. पार्टी ने कहा है कि कांग्रेस ने हमें बेंगलुरु में होने वाली विपक्ष की बैठक में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है. हालांकि, कांग्रेस की तरफ से इस मामले पर अब तक कोई बयान नहीं आया है.

AAP का कहना है कि पटना में 23 जून को हुई विपक्षी दलों की बैठक में कांग्रेस ने केंद्र के अध्यादेश पर कहा था कि संसद शुरू होने के 15 दिन पहले वह इसका विरोध करेगी. हमें उम्मीद है कि कांग्रेस जल्द अध्यादेश के खिलाफ अपने विरोध की घोषणा करेगी, क्योंकि संसद सत्र 20 जुलाई से शुरू होगा. इससे पहले AAP मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने शुक्रवार को कहा था कि अध्यादेश के मुद्दे पर कांग्रेस पहले अपना स्टैंड क्लियर करे.

यह भी पढ़ें-Centre Ordinance Row: केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ याचिका में सरकार ने कहा- NCCSA के गठन से सरकार हुई साइड लाइन!

पटना की बैठक से नाराज होकर वापस लौट गए थे केजरीवालः पटना में गत माह हुई विपक्षी दलों की बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, सांसद संजय सिंह, राघव चड्ढा, पंजाब के सीएम भगवंत मान मौजूद रहे थे. लेकिन बैठक के बाद जब दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने प्रेस को संबोधित कर बैठक में हुई चर्चा के बारे में बताया तो सीएम केजरीवाल और उनकी पार्टी के लोग बाहर निकल गए. इसके बाद आम आदमी पार्टी द्वारा एक स्टेटमेंट जारी कर, विपक्षी एकजुटता के लिए ऐलान किया था कि जब तक कांग्रेस दिल्ली सरकार के खिलाफ लाए अध्यादेश के खिलाफ समर्थन नहीं देगी, तब तक वह आगे किसी भी बैठक में कांग्रेस के साथ शामिल नहीं होंगे.

यह भी पढ़ें-Opposition Unity Meeting : कांग्रेस पर दबाव बनाने की AAP की रणनीति! शिमला बैठक में शामिल होने पर संकट

ABOUT THE AUTHOR

...view details