नई दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार को लोकसभा चुनाव 2024 में रोकने के लिए विपक्षी नेता एकजुट हो रहे हैं. इसी क्रम में विपक्षी दलों की दूसरी बैठक बेंगलुरु में हो रही. खास बात है कि इसमें कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी (AAP) को निमंत्रित किया है. इस बात की जानकारी AAP नेताओं ने दी. पार्टी ने कहा है कि कांग्रेस ने हमें बेंगलुरु में होने वाली विपक्ष की बैठक में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है. हालांकि, कांग्रेस की तरफ से इस मामले पर अब तक कोई बयान नहीं आया है.
AAP का कहना है कि पटना में 23 जून को हुई विपक्षी दलों की बैठक में कांग्रेस ने केंद्र के अध्यादेश पर कहा था कि संसद शुरू होने के 15 दिन पहले वह इसका विरोध करेगी. हमें उम्मीद है कि कांग्रेस जल्द अध्यादेश के खिलाफ अपने विरोध की घोषणा करेगी, क्योंकि संसद सत्र 20 जुलाई से शुरू होगा. इससे पहले AAP मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने शुक्रवार को कहा था कि अध्यादेश के मुद्दे पर कांग्रेस पहले अपना स्टैंड क्लियर करे.