सूरत :जिला निर्वाचन कार्यालय की स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) को मंगलवार की रात महिधरपुरा क्षेत्र के जड़ाखड़ी में एक कार से 74.82 लाख रुपये की नकदी बरामद हुई (75 Lakh Cash Seized). टीम ने जब कार की चेकिंग की तो उसमें तीन लोग मौजूद थे लेकिन चेकिंग के दौरान उनमें से एक फरार हो गया. फरार आरोपी कांग्रेस का बड़ा नेता बताया जा रहा है. मामला सामने आने के बाद कांग्रेस और भाजपा में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है.
दो लोग हिरासत में लिए गए :एसएसटी ने राजस्थान निवासी उदयसिंह रामकृष्ण गुर्जर और रांदेर इलाके के फैज रियाज सैयद को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया और बाद में उन्हें आगे की पूछताछ के लिए आयकर विभाग को सौंप दिया है. सूत्रों ने बताया कि गुर्जर राजस्थान से कांग्रेस का कार्यकर्ता है और वह कांग्रेस के लिए काम करने के लिए शहर में डेरा डाले हुए है. हालांकि गुर्जर ने एसएसटी अधिकारियों से कहा कि उसे पैसों के बारे में कोई जानकारी नहीं है. सैयद कार का चालक था.
दोनों ने एसएसटी अधिकारियों को बताया कि कैश श्रीराम अंगदिया से लाया गया था लेकिन वे लोकेशन देने में नाकाम रहे. एक अधिकारी ने कहा, 'इस बात की जांच की जा रही है कि नकदी कहां से एकत्र की गई और इसे कहां पहुंचाया जाना था.'