दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bihar Crime: सहरसा में टीचर की पिटाई से मासूम छात्र की मौत, स्कूल संचालक फरार

बिहार के सहरसा में टीचर का टॉर्चर से निजी स्कूल के हॉस्टल में रहकर पढ़ने वाले LKG के बच्चे की मौत हो गई. परिजनों के इस आरोप पर सदर थाने में शिकायत दर्ज हो चुकी है. स्कूल का संचालक फरार है. पढ़ें पूरी खबर- Saharsa Crime News

सहरसा में स्कूल संचालक की पिटाई से छात्र की मौत
सहरसा में स्कूल संचालक की पिटाई से छात्र की मौत

By

Published : Mar 24, 2023, 1:22 PM IST

Updated : Mar 24, 2023, 1:55 PM IST

सहरसा: बिहार के एक निजी स्कूल में पढ़ने वाले 7 साल के छात्र की पिटाई से मौतहो गई. आरोप है कि स्कूल के संचालक ने स्टिक से उसे इतना पीटा की बच्चे की सांस ही अटक गई. फिर भी मासूम छात्र पर टीचर को तरस नहीं आया. वो बार बार गुहार लगाता रहा लेकिन टीचर का दिल नहीं पसीजा. वो छड़ी से उसे तब तक पीटता रहा जब तक वो बेहोश नहीं हो गया. बेहोशी की हालत में उसे एक निजी क्लिनिक में लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें- Bihar Hooch Tragedy Case: छपरा में जहरीली शराब से 44 नहीं 77 की हुई थी मौत, NHRC की रिपोर्ट में खुलासा

7 साल के बच्चे की स्कूल में पिटाई से मौत: सहरसा के सिमरीबख्तियारपुर थाना इलाके में एक निजी स्कूल संचालित है. यहीं LKG में पढ़ने वाला आदित्य कुमार (7 साल) 10 दिन पहले हॉस्टल में आया था. हॉस्टल में रहकर ही पढ़ाई कर रहा था. आदित्य के माता पिता मधेपुरा के रहने वाले हैं. परिजनों को स्कूल की तरफ से फोन गया कि आपका बच्चा बेहोश हो गया है. उसे निजी क्लीनिक भेजा गया है. परिजन जब भागे-भागे क्लिनिक पहुंचे तो उनका बच्चा मर चुका था. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

परिजनों की शिकायत पर पुलिस का एक्शन: परिजनों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ तहरीर दी और आरोप लगाया कि स्कूल में पिटाई की वजह से उनके बच्चे की जान गई है. इधर पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हालांकि पुलिस की पहुंच से स्कूल का संचालक फरार है. परिजनों का कहना है कि उनका बच्चा होली के बाद 14 मार्च को हॉस्टल पहुंचा दिया गया था. हॉस्टल जाने के बाद मेरा उससे कोई बातचीत नहीं हुआ. आज अचानक स्कूल का फोन आया कि आपका बच्चा बेहोश है. जब निजी क्लीनिक पहुंचे तो मेरा बेटा मर चुका था. हमने सदर थाना को सूचना दिए तब सदर थाना से पुलिस आयी और बच्चे को पोस्टमार्टम करवाने ले गयी.

''मेरा साला बच्चे को लेकर होली के बाद 14 मार्च स्कूल पहुंचा था. तब से मेरा उससे कोई संपर्क नहीं हुआ है. आज अचानक फोन आया कि आपका बच्चा बेहोश हो गया है. उसे एक निजी क्लिनीक में भर्ती कराया है. हम अस्पताल पहुंचे तो बच्चा मरा हुआ था.''- प्रकाश यादव, मृत बच्चे के पिता

बच्चे के शव का पोस्टमार्टम: पिता की शिकायत मिलने के बाद पुलिस एक्शन में आ गई है. आरोपी स्कूल संचालक की सरगर्मी से तलाश कर रही है. इधर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस को आगे की कार्रवाई के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. इस मामले में स्कूल प्रबंधन की ओर से कोई सफाई अभी तक नहीं आई है.

'बच्चे के पिता के बयान के आधार पर शिकायत दर्ज कर लिया गया है. पूछताछ के बाद कार्रवाई की जाएगी.' - ब्रजेश चौहान, एएसआई, सदर थाना

Last Updated : Mar 24, 2023, 1:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details