नई दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर कहर बरपा रही है. कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ देश में ऑक्सीजन की भारी किल्लत देखने को मिली रही है. ऑक्सीजन की कमी से कई मरीजों की मौत हो चुकी है. इस बीच अमेरिका समेत कई देशों ने भारत की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है.
अमेरिका से 318 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर लेकर दिल्ली पहुंचा विमान - United States sends 318 Oxygen Concentrators
अमेरिका से 318 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर लेकर एयर इंडिया का विमान आज दिल्ली पहुंचा. अमेरिका ने कोरोना संकट में भारत की मदद के लिए ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर भेजे हैं.
अमेरिका ने भारत को 318 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर दिया है. सोमवार को एयर इंडिया का विमान 318 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर लेकर दिल्ली पहुंचा. यह विमान न्यूयॉर्क के जेएफके हवाई अड्डे से ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर लेकर रवाना हुआ था.
बता दें कि भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि से चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है. कोरोना मरीजों को अस्पतालों में बेड के लिए इंतजार करना पड़ा रहा है. वहीं, अस्पतालों में भर्ती कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं हो पा रही है. राजधीन दिल्ली समेत कई राज्यों में अस्पताल ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे हैं.