अलीराजपुर :मध्य प्रदेश में चिकित्सा आपात स्थिति को पूरा करने वाले 108 एकीकृत कॉल सेंटर (Integrated call centre) की एक एम्बुलेंस, गुजरात की सीमा से लगभग पांच किलोमीटर दूर अलीराजपुर जिले के काठीवाड़ा इलाके (Katthiwada Area) में सागौन की लकड़ी के लॉग के साथ ऑक्सीजन सिलेंडर ले जा रही थी. एक अधिकारी ने सोमवार को इस बात की सूचना दी.
अधिकारी ने बताया कि स्थानीय निवासियों वाहन को भावरा क्षेत्र (Bhavra area) से सागौन की लकड़ी या शराब की तस्करी करने के शक पर शनिवार देर रात रोक दिया और फिर वन विभाग के कर्मियों को सूचित किया.
काठीवाड़ा के वन रेंजर योगेंद्र सिंह बिलवाल (Katthiwada forest ranger Yogendra Singh Bilwal) ने सोमवार को बताया, हमें 23 अक्टूबर की रात करीब 10 बजे सूचना मिली कि भावरा से सागौन की लकड़ी लेकर एक वाहन कठिवाड़ा आ रहा है. हालांकि, इससे पहले कि हम मौके पर पहुंच पाते, ग्रामीणों ने वाहन को रोक लिया. यह वाहन 108 एम्बुलेंस सेवा का हिस्सा था. इसका पंजीकरण एमपी 02 से शुरू हो रहा है.