दिल्ली

delhi

ETV Bharat / assembly-elections

ओवैसी ने शाह के 2002 में दंगाइयों को सबक सिखाने वाले बयान पर पलटवार किया - एआईएमआईएम गुजरात चुनाव

असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के 2002 में दंगाइयों को सबक सिखाने वाले बयान पर पलटवार किया है.

asaduddin owaisi reacts on amit shahs statement that the perpetrators were taught a lesson in 2002
ओवैसी ने शाह के 2002 में दंगाइयों को सबक सिखाने वाले बयान पर पलटवार किया

By

Published : Nov 26, 2022, 11:54 AM IST

अहमदाबाद: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के 2002 में दंगाइयों को सबक सिखाने वाले बयान पर जमकर निशाना साधा. गुजरात में सबसे बड़ी मुस्लिम बस्ती जुहापुरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए एआईएमआईएम प्रमुख ने कहा, 'अमित शाह ने आज एक सार्वजनिक रैली के दौरान बयान दिया कि उन्होंने 2002 में गुजरात के दंगाइयों को सबक सिखाया.

और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राज्य में स्थायी शांति स्थापित की. मैं इस (अहमदाबाद) निर्वाचन क्षेत्र के सांसद अमित शाह को बताना चाहता हूं कि आपने 2002 में जो सबक सिखाया था वह यह था कि बिलकिस के बलात्कारियों को आप मुक्त करेंगे. आपने जो सबक सिखाया वह यह था कि आप बिलकिस की तीन साल की बेटी के कातिलों को रिहा करेंगे.

आपने हमें यह भी सिखाया कि अहसान जाफरी को मारा जा सकता है.' उन्होंने आगे सवाल किया,' अमित शाह, आपने 2020 के दिल्ली सांप्रदायिक दंगों के दंगाइयों को क्या सबक सिखाया?' वेजलपुर निर्वाचन क्षेत्र से अपनी महिला उम्मीदवार जैनब शेख के लिए प्रचार करते हुए ओवैसी ने मतदाताओं से उस उम्मीदवार को वोट देने का आग्रह किया, जो जनता की सेवा करेगा.

उन्होंने जोर देकर कहा, 'अगर आप कांग्रेस या आम आदमी पार्टी (आप) को वोट देंगे तो आपका वोट बर्बाद हो जाएगा. अपने वोट का इस्तेमाल करने के लिए एआईएमआईएम को वोट दें.' ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) आगामी गुजरात विधानसभा चुनावों में 14 उम्मीदवारों को मैदान में उतारेगी.

ये भी पढ़ें- Gujarat Election : आप, कांग्रेस और एआईएमआईएम ने की भाजपा की राह 'आसान'

एआईएमआईएम गुजरात के प्रदेश अध्यक्ष साबिर काबलीवाला ने इससे पहले मांडवी, भुज, वडगाम, सिद्धपुर, वेजलपुर, बापूनगर, दरियापुर, जमालपुर खड़िया, दानिलिमदा, खंभादिया, मांगरोल, लिंबायत, सूरत पूर्व और गोधरा निर्वाचन क्षेत्रों के उम्मीदवारों की सूची ट्वीट की थी. गुजरात विधानसभा चुनाव दो चरणों में 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को होने हैं. पहले चरण में 89 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा, जबकि बाकी बची 93 विधानसभा सीटों के लिए दूसरे चरण में मतदान होगा.

(एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details