छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / videos

बघेल सरकार में किसान खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे- बृजमोहन अग्रवाल

By

Published : Jul 5, 2022, 11:43 PM IST

राजनांदगांव में बीजेपी का जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर चल रहा है. इस शिविर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के लिए पूर्व मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल पहुंचे. उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राज्य की कांग्रेस सरकार और सीएम भूपेश बघेल पर जमकर निशाना साधा. पूर्व मंत्री ने मीडिया से बातचीत के दौरान राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा बृजमोहन अग्रवाल ने नोएडा में पत्रकार की गिरफ्तारी को लेकर भी राज्य सरकार को घेरा. राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि "भूपेश बघेल और कांग्रेस के राज में किसान ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं.आज किसान को खाद नहीं मिल रहा है, बीज नहीं मिल रहा है, पानी नहीं मिल रहा है.जिस समय केंद्र में धान की कीमत 1650 रुपये थी उन्होंने 2500 रुपये समर्थन मूल्य देने का वादा किया था. आज धान का समर्थन मूल्य 2060 रुपये हो गया.किसानों का पैसा खाने का काम भूपेश सरकार कर रही है.छत्तीसगढ़ में आज विकास ठप है. गड्ढे भरने तक के लिए सरकार के पास पैसे नहीं है. किसान को समझ में आ रहा है कि 2500 रुपये देकर उन्हें गिरवी रख लिया गया है और उनकी सभी सेवाएं बंद कर दी है.किसान इस बात का बदला 2023 में लेगा"

ABOUT THE AUTHOR

...view details