छत्तीसगढ़ की अंतर्राज्यीय सीमा पर कोरोना टेस्टिंग का रियलिटी चेक
छत्तीसगढ़ सरकार ने कोरोना संक्रमण रोकने के लिए कई विशेष कदम उठाये हैं. इसके तहत प्रदेश के लगभग आधे से ज्यादा जिलों में धारा 144 लागू कर दिया गया है. इन सबके बीच दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों को भी 7 दिनों के लिए क्वारेंटइन रहने के निर्देश दिए गए हैं. मध्यप्रदेश की सीमा से सटे गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के कलेक्टर ने बताया कि जिले में कोरोना गाइडलाइन को सख्ती से लागू कराया जा रहा है. दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों की जांच के साथ क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है.