छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Rajnandgaon: बिहान संयुक्त कैडर संघ की हड़ताल, 4 सूत्रीय मांगों को लेकर महिलाओं का प्रदर्शन

By

Published : Mar 24, 2023, 8:38 PM IST

बिहान की महिला कर्मचारियों का प्रदर्शन

राजनांदगांव:चुनाव नजदीक आते ही प्रदेश के साथ राजनांदगांव शहर में भी विरोध प्रदर्शन जारी है. शुक्रवार को बिहान संयुक्त कैडर संघ की महिलाएं अपनी 4 सूत्रीय मांगों को लेकर राजनांदगांव कलेक्ट्रेट के सामने हड़ताल पर बैठीं हैं. जिले में लगभग 2 हजार से अधिक महिलाएं बिहान संयुक्त कैडर संघ से जुड़ी हुई हैं. जिनकी सरकार से मांग है कि उनकी मानदेय बढ़ाई जाए.  

मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर हड़ताल:  बिहान संयुक्त कैडर संघ की इन महिलाओं का कहना है कि "जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होगी, तब तक यह हड़ताल जारी रहेगी. साथ ही हमारे मानदेय में वृद्धि की जाए और हम अपने काम पूरी ईमानदारी से करते हैं. ताकि हम काम को अच्छे से कर सकें. 2 दिन पूर्व ही कलेक्टर को महिलाओं ने ज्ञापन सौंपा था, उनकी मांगें पूरी नहीं हुई थी. जिसके बाद महिलाओं ने यह हड़ताल शुरू कर दिया है. इनकी 4 सूत्रीय मांगों में वेतन वृद्धि, नियुक्ति प्रमाण पत्र, नियमितीकरण और प्रतिमाह मानदेय भुगतान करने की मांग शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details