Jashpur Forest Fire: जशपुर के जंगल में भीषण आग, कई जंगली जानवरों को खतरा
जशपुर:एक तरफ जंगलों को बचाने के लिए आंदोलन चल रहे हैं, तो दूसरी तरफ जंगल प्राकृतिक और दूसरे कारणों से खत्म होते जा रहे हैं. जशपुर जिले में रविवार रात जंगल में भीषण आग लग गई. आग कुनकुरी और तपकरा के बीच के जंगलों में लगी है. आग इतनी भीषण है कि इसे बुझाने में काफी समय लगने का अनुमान लगाया जा रहा है. जशपुर के जंगल में हाथी, भालू, तेंदुआ के अलावा कई दुर्लभ सांपों का बसेरा है. ऐसे में जंगल में आग लगने से इन वन्य प्राणियों पर खतरा बना हुआ है. जंगल में आग कैसे लगी. इसका कारण फिलहाल पता नहीं चल पाया है. लेकिन आग काफी भीषण है, ऐसे में जंगली जानवरों की सुरक्षा को लेकर वन विभाग चिंतित है.